Viral Video of Eating Live Fish: जिंदा मछली खाने का देखें वीडियो, इंटरनेट पर मचा धमाल!

Viral Video of Eating Live Fish: जापानी डिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Aman Kumar Pandey | May 22, 2025 4:38 PM

Viral Video of Eating Live Fish: सोशल मीडिया पर जापान की परंपरागत डिश “शिरौओ नो ओडोरिगुई” का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग जीवित सफेद मछलियां खाते नजर आ रहे हैं, जो अभी भी हिलती-डुलती हैं. यह दृश्य जहां कुछ लोगों को रोमांचक लग रहा है, वहीं कई यूजर्स ने इसे अमानवीय और क्रूर बताया है. पशु अधिकार कार्यकर्ता भी इस पर नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. यह क्लिप पारंपरिक भोजन, सांस्कृतिक विविधता और पशु अधिकारों को लेकर नई बहस छेड़ रहा है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Viral Video of Eating Live Fish

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/05/y8QIt4vccCiU5RgE.mp4

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया हवाई हमला, 4 मासूम बच्चों की मौत, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में इजरायली दूतावास पर खूनी हमला, यहूदी म्यूजियम के बाहर दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या