Viral Video: नहीं देखी होगी कौवे की ऐसी चतुराई, बुद्धिमानी देख नहीं रहेगा आश्चर्य का ठिकाना

Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर गिरे खाने के सामान को कौवा एक-एक कर उठा रहा और सभी को अपनी चोंच में इकट्ठा कर रहा है. आमतौर पर किसी पक्षी और जानवरों की यह फितरत नहीं होती कि वो गिरे हुए खाने के सामान को इकठ्ठा करें. लेकिन, इस कौवे ने ऐसा कर यह साबित कर दिया है कि कौवा काफी समझदार प्राणी होता है.

By Pritish Sahay | June 29, 2025 9:24 PM

Viral Video: एक प्यासा कौवा यह कहानी शायद बचपन में हर किसी ने सुनी होगी. यह भी सुनी होगी कि कैसे कौवे ने मटके के अंदर कंकड़ डालकर पानी को ऊपर ले आया था. सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भी कौवे की चतुराई दिख रही है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर गिरे खाने के सामान को कौवे ने किस तरह अपनी चोंच से समेट लिया.

वीडियो में क्या दिख रहा?

वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर गिरे खाने के सामान को कौवा एक-एक कर उठा रहा और सभी को अपनी चोंच में इकट्ठा कर रहा है. आमतौर पर किसी पक्षी और जानवरों की यह फितरत नहीं होती कि वो गिरे हुए खाने के सामान को इकठ्ठा करें. लेकिन, इस कौवे ने ऐसा कर यह साबित कर दिया है कि कौवा काफी समझदार प्राणी होता है, और वो अन्य पक्षियों की अपेक्षा अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करता है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर्स ने लिखा ‘यह बहुत सुन्दर और सचमुच स्मार्ट हैं.’ कई और लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने अन्य वीडियो डालकर कौवे की चतुराई की प्रशंसा की है.