Video : एलन मस्क की ‘नई पार्टी’ पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, वीडियो में देखें क्या कह दिया अमेरिकी राष्ट्रपति ने

Video : टेस्ला के मालिक एलन मस्क द्वारा ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे बेवकूफी भरा कदम बताते हुए कहा कि अमेरिका की दो-दलीय प्रणाली में तीसरी पार्टी सिर्फ भ्रम फैलाएगी. वीडियो में देखें ट्रंप ने क्या कहा?

By Amitabh Kumar | July 7, 2025 8:54 AM

Video : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क की राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे ‘बकवास’ बताया है. ट्रंप ने कहा कि मस्क अब बेपटरी हो गए हैं. ट्रंप और मस्क के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं. मीडिया से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना पूरी तरह बकवास है. रिपब्लिकन पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली है. अमेरिका में हमेशा दो ही पार्टियों का सिस्टम रहा है. तीसरी पार्टी आने से केवल भ्रम पैदा होगा.” उन्होंने यह भी कहा, “…तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई, कोई मजाक कर सकता है, लेकिन यह सब बेकार है.”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे एलन मस्क को पूरी तरह बेपटरी होते देख दुख हो रहा है, खासकर पिछले पांच हफ्तों में वह बिल्कुल बेलगाम होते नजर आ रहे हैं.”

मस्क ने नई पार्टी बनाने का किया  है ऐलान

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप से मतभेद के बाद उन्होंने बड़ा फैसला किया है. अमेरिकी नागरिकों को उनकी आजादी वापस दिलाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है. मस्क ने घोषणा की कि उन्होंने देश की दो-पक्षीय राजनीतिक व्यवस्था को चुनौती देने के लिए ‘अमेरिका पार्टी’ की स्थापना की है. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मस्क ने लिखा, “आपको आपकी स्वतंत्रता लौटाने के लिए आज ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है.”