अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया एयरस्ट्राइक! राजधानी काराकस में जोरदार धमाके, भयावह वीडियो सामने आया
Venezuela US Airstrike: वेनेजुएला की राजधानी काराकस में रात के समय तेज धमाकों और कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की खबरें आईं. सोशल मीडिया पर वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं. यह घटना अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़े तनाव, ड्रग तस्करी पर कार्रवाई और ट्रंप प्रशासन द्वारा कथित हमले की साजिश के दावों के बीच हुई है.
Venezuela US Airstrike: वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार तड़के ऐसा मंजर दिखा, जिसने लोगों की नींद उड़ा दी. रात के सन्नाटे में अचानक तेज धमाकों की आवाज गूंजी और आसमान में नीची उड़ान भरते विमानों की आवाज़ सुनाई देने लगी. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी और एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों ने इस घटना की पुष्टि की है. धमाके स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 2 बजे सुने गए. एसोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर के अनुसार, कराकस के अलग-अलग इलाकों में कम से कम सात धमाके सुनाई दिए. इन धमाकों के साथ-साथ कुछ विमान बहुत नीची ऊंचाई पर उड़ते दिखे और सुनाई दिए. यह नजारा राजधानी के कई मोहल्लों में एक साथ महसूस किया गया, जिससे लोगों में डर फैल गया.
Venezuela US Airstrike in Hindi: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
धमाकों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हुए. ये वीडियो ईरान आधारित मीडिया आउटलेट तेहरान टाइम्स और संघर्षों पर नजर रखने वाले अकाउंट क्लैश रिपोर्ट ने साझा किए. हालांकि, प्रभात खबर इन वीडियो की सच्चाई, समय और जगह की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सका. यानी वीडियो असली हैं या नहीं, यह अभी साफ नहीं है. धमाकों की आवाज सुनते ही कराकस के कई इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोग सड़कों पर खड़े होकर आसमान की ओर देखते नजर आए. किस वजह से धमाके हुए और उनका असली स्रोत क्या था, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.
#BREAKING
— Tehran Times (@TehranTimes79) January 3, 2026
Media reports multiple explosions heard in Venezuelan capital pic.twitter.com/SxNbdHqJPp
Wide angle footage shows U.S. airstrikes in Caracas, Venezuela. pic.twitter.com/JnlImZTaeP
— Clash Report (@clashreport) January 3, 2026
Venezuela US Airstrike Caracas in Hindi: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव
ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब अमेरिका और वेनेजुएला के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में कैरेबियन इलाके में अमेरिकी नौसेना तैनात की. वेनेजुएला के खिलाफ जमीनी हमले की संभावना भी जताई. ड्रग तस्करी के खिलाफ अमेरिकी दलील. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उनकी सेना ड्रग तस्करी में इस्तेमाल होने वाली नावों को निशाना बना रही है. यह कार्रवाई नशे के कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा बताई जा रही है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि कराकस में हुए धमाके इसी अभियान से जुड़े हैं या नहीं.
ट्रंप का दावा- डॉकिंग एरिया पर हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि अमेरिकी बलों ने वेनेजुएला में एक डॉकिंग एरिया को तबाह किया जहां कथित तौर पर ड्रग से भरी नावें लोड की जाती थीं. ट्रंप ने यह नहीं बताया कि यह हमला अमेरिकी सेना ने किया या CIA ने. उन्होंने जगह का नाम भी नहीं लिया और सिर्फ इतना कहा कि हमला समुद्र किनारे हुआ. अगर ट्रंप का दावा सही निकलता है, तो यह वेनेजुएला की जमीन पर अमेरिका का पहला ज्ञात जमीनी हमला माना जाएगा. यह बात इस घटना को और भी गंभीर बना देती है.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने तो हमले की पुष्टि की है और न ही सीधे तौर पर इनकार किया. हालांकि, उन्होंने गुरुवार को कहा कि वे अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार हैं, वह भी ऐसे समय में जब अमेरिकी दबाव लगातार बढ़ रहा है.
‘जहां चाहें, जब चाहें बात करें’- मादुरो
सरकारी टीवी को दिए इंटरव्यू में मादुरो ने कहा कि ड्रग तस्करी, तेल और प्रवासन जैसे मुद्दों पर अमेरिका जब चाहे, जहां चाहे, बातचीत कर सकता है. जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या वे हमले की पुष्टि करते हैं, तो मादुरो ने जवाब दिया कि इस पर कुछ दिनों में बात हो सकती है. ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि मादुरो ड्रग कार्टेल चला रहे हैं. मादुरो इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. उनका कहना है कि अमेरिका उनकी सरकार गिराना चाहता है क्योंकि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है
अमेरिका का बढ़ता दबाव
बीते कुछ हफ्तों में अमेरिका ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाते हुए वेनेजुएला का हवाई क्षेत्र अनौपचारिक रूप से बंद किया. नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए. वेनेजुएला का तेल ले जा रहे टैंकर जब्त किए. डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ जमीनी कार्रवाई जल्द शुरू होगी. सोमवार को हुआ हमला, अगर सही साबित होता है, तो यह उस अभियान की शुरुआत मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
US में न्यू ईयर पर जिहाद करने वाला था क्रिश्चियन, FBI ने ISIS का एजेंट बनकर ऐसे दबोचा
औंधे मुंह गिरा पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिर फैला रहा था झूठ, सरेआम हुआ बेनकाब
