US Shooting: सैन फ्रांसिस्को में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 9 घायल, कैनसस सिटी में 2 की मौत

America: सैन फ्रांसिस्को में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह घटना मिशन डिस्ट्रिक्ट में शुक्रवार रात के करीबन 9 (स्थानीय समय के अनुसार) बजे घटी है. इस घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं.

By Vyshnav Chandran | June 11, 2023 7:46 AM

America Shootout: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां आये दिन गोलीबारी की घटनाएं दर्ज की जा रही है. गोलीबारी की ऐसी हे एक घटना शुक्रवार रात करीबन 9 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) दर्ज की गयी. इस घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस की अगर माने तो यह एक टार्गेटेड हमला था. हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी भी घायल की मौत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी देते हुए सैन फ्रांसिस्को के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह शूटिंग की घटना एक पार्टी के दौरान हुई है और सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है.

घायलों का चल रहा इलाज

सैन फ्रांसिस्को बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स के सदस्य के सहयोगी सैंटियागो लेर्मा ने घायलों की स्थिति पर बात करते हुए बताया कि कम से कम पांच लोगों की अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक घायल की सर्जरी करानी पड़ी है. इसके अलावा चार अन्य घायलों को सिर्फ मामूली चोटें आयी है. उन सभी का इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुक्रवार रात करीबन 9 बजे पुलिस को मिशन डिस्ट्रिक्ट में बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर कई लोगों को घायल पाया. गोली लगने की वजह से ये सभी तड़प रहे थे. पुलिस ने फिलहाल इस घटने में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है.

कैनसस सिटी में भी ताबड़तोड़ गोलीबारी

अमेरिका के कैनसस सिटी से भी गोलीबारी की एक घटना दर्ज की गयी है. गोलीबारी की घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मार्सेल टी. नेल्सन और 42 वर्षीय क्रिस्टन फेयरचाइल्ड के रूप में हुई है. तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आयी है. गोलीबारी की इस घटना में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शूटिंग की यह घटना मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में रात के 9 बजे हुई.

Next Article

Exit mobile version