US Plane Crash: अमेरिका के माइने राज्य में बांगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात एक निजी विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक विमान में कुल आठ लोग मौजूद थे. जानकारी के अनुसार बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 जेट शाम करीब 7:45 बजे हादसे का शिकार हुआ. फिलहाल विमान में सवार लोगों की हालत के बारे में तुरंत कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस घटना की जांच FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) मिलकर कर रहे हैं.
यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका के न्यू इंग्लैंड क्षेत्र सहित कई हिस्सों में तेज सर्दी और बर्फीले तूफान का असर देखा जा रहा है. बांगोर और आसपास के इलाकों में रविवार को लगातार बर्फबारी हुई, जिससे हालात और मुश्किल हो गए. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और एहतियात के तौर पर हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया.
बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 एक बड़ा बिजनेस जेट है, जिसमें आम तौर पर 9 से 11 यात्री सफर कर सकते हैं. इस विमान मॉडल को पहली बार साल 1980 में पेश किया गया था. बांगोर एयरपोर्ट से ऑरलैंडो, वॉशिंगटन डीसी और शार्लोट जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें चलती हैं. यह हवाई अड्डा बोस्टन से करीब 200 मील (लगभग 320 किलोमीटर) उत्तर में स्थित है.
इधर, वीकेंड पर आए तूफान ने अमेरिका के पूर्वी हिस्से में भी काफी असर डाला. कई जगह ओले गिरे, बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. लाखों घरों और दफ्तरों में बिजली भी चली गई. कमर्शियल फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक रविवार को लगभग 12,000 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि करीब 20,000 फ्लाइट्स लेट रहीं. फिलाडेल्फिया, वॉशिंगटन, बाल्टीमोर, नॉर्थ कैरोलिना, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन गड़बड़ा गया.
ये भी पढ़ें:- ट्रंप के दो चहेते- रोक रहे यूएस-इंडिया ट्रेड डील, अमेरिकी सांसद का ऑडियो लीक; ट्रंप के बारे में भी किया खुलासा
ये भी पढ़ें:- चीन की सेना में क्या चल रहा है? शी जिनपिंग के करीबी टॉप जनरल जांच के घेरे में, PLA में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
