अमेरिका में सेकेंडों में बह गया पुल, बारिश ने मचाई भारी तबाही, देखें वीडियो

US News: मोंटाना का लिब्बी शहर इस समय बाढ़ में डूबा हुआ है. इसी बीच एक टूटता हुए पुल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है जहां उफनती हुई नदी का पानी पुल को तोड़ता हुआ अपने साथ बहाकर ले जा रहा है.

By Sakshi Badal | December 15, 2025 1:30 PM

US News: मोंटाना का लिब्बी शहर इस समय बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है. इसी बीच लिब्बी से एक भारी बाढ़ का एक भयानक दृश्य कैमरे में कैद हुई है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में उफनती हुई नदी का पानी पुल को तोड़ते हुए नजर आ रहा है. यह घटना 11 दिसंबर का बताया जा रहा है. 

इस वीडियो में एक उफनती हुई नदी पुल को तोड़ते  हुए सड़क को अपने साथ बहाकर ले जा रही है. इस पुल के आसपास मौजूद लोग यह भयानक दृश्य को देखते हुए हैरान रह गए क्योंकि पानी का तेज बहाव पुल को तोड़ते हुए बीच की सड़क को पूरा खराब कर देता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में कंक्रीट का एक बड़ा टुकड़ा तेज पानी में बहता नजर आ रहा है. पानी की तेज रफ्तार और बहाव इसे अपने साथ खिंचते हुए चले जा रही है.

बारिश ने मचाया कहर  (Montana Flood)

उत्तर पश्चिमी इलाके में हुई एक तेज मौसम घटना के कारण बहुत ज्यादा बारिश हुई, जिसका असर मोंटाना के लिंकन काउंटी और आसपास के क्षेत्रों में पड़ा है. बाढ़ की वजह से कई सड़कें बंद हो गई और लिंकन काउंटी समेत दूसरे इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहंचाया गया. 

राहत टीमें ले रही जायजा ( Montana US Floods)

न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिंकन काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि इस तेज बारिश की वजह से पूरे काउंटी शहर में करीब पांच पुल टूट गए हैं या बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. राहत और आपातकालीन टीमें हालात का जायजा ले रही है और मदद के काम में लगी हुई हैं.

पूरे शहर में हाई अलर्ट

बाढ़ के कारण पीने के पानी में गंदगी और कीटाणु मिलने के खतरा बढ़ गया है. इसी वजह से लिंकन काउंटी स्वास्थट विभाग ने शहर के लोगों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी है. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ की वजह से सप्लाई वाली पानी भी बहुत गंदा हो गया है.इसके बाद 11 दिसंबर को ही मोंटाना के गर्वनर ग्रेग जियानफोर्ट ने लिब्बी में बाढ़ की आपातकालीन स्थिती घोषित की और आदेश जारी किया है जिसमें बताया गया कि उत्तर पश्चिमी मोंटाना के कई इलाकों में भारी बाढ़ आई है.

 सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार ने पानी उबालने की सलाह दी जाती है जब पानी में ऐसे कीटाणु मिलने की आशंका होती है जो लोगों को बीमार कर सकते हैं. CDC ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन ऐसी कोई ऐडवाइजरी जारी करें तो लोगों को या तो बोतल वाला पानी पीना चाहिए या फिर नल का पानी पीने से पहले उबाल लेना चाहिए. 

यह भी प़ढ़ें: जॉनसन कंपनी के प्रोडक्ट से हुआ कैंसर, कोर्ट ने दिया 362 करोड़ मुआवजा का आदेश

यह भी पढ़ें: अमेरिका के बाद इस देश ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ, ग्लोबल सप्लाई चेन पर पड़ सकता है बड़ा असर