वेनेजुएला में बाल-बाल बचे दो अमेरिकी प्लेन, हवा में एक दूसरे को लगभग छूकर निकले, जरा सी चूक होती तो…
US Military Plane JetBlue Flight escaped collision: वेनेजुएला के पास अमेरिकी वायुसेना और जेटब्लू (JetBlue) के जहाज के बीच टक्कर होने से बाल-बाल बचे. जेटब्लू पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कहा कि हम यहां लगभग हवा में टकरा ही गए थे. वह विमान सीधे हमारी उड़ान के रास्ते से गुजरा… उनका ट्रांसपोंडर चालू नहीं था, यह बेहद चिंताजनक है.
US Military Plane JetBlue Flight escaped collision: अमेरिका के वेनेजुएला में चल रहे अभियान अब उसे भी मुश्किल में डाल रहे हैं. शुक्रवार को जेटब्लू (JetBlue) की एक उड़ान के पायलट ने कैरेबियन क्षेत्र के ऊपर अमेरिकी वायुसेना के एक रिफ्यूलिंग विमान से हवा में टकराने से बाल-बाल बचने की सूचना दी. कैरिबियाई द्वीप क्यूरासाओ से उड़े पायलट के मुताबिक, सैन्य विमान ने बिना अपनी स्थिति बताए उनके विमान के ठीक सामने से उड़ान भरी. पायलट ने कहा कि यह वायुसेना का फ्यूल टैंकर विमान सीधा उनके सामने आ गया, क्योंकि उसने अपना ट्रांसपोंडर बंद रखा था. स्थिति प्रसारित न होने की वजह से दोनों के बीच की दूरी केवल 3-8 किमी ही रह गई. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को मोड़ लिया, इसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.
सीएनएन के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत की रिकॉर्डिंग में जेटब्लू पायलट को यह कहते हुए सुना गया, “हम यहां लगभग हवा में टकरा ही गए थे. वह विमान सीधे हमारी उड़ान के रास्ते से गुजरा… उनका ट्रांसपोंडर चालू नहीं था, यह बेहद चिंताजनक है.” इस घटना से जुड़े उड़ान के विवरण सामने आए हैं. यह नजदीकी टकराव जेटब्लू फ्लाइट 1112 से जुड़ा था. यह वेनेजुएला के तट से करीब 40 मील दूर स्थित छोटे से आईलैंड क्यूरासाओ से न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट जा रही थी. फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद ही विमान ने अचानक चढ़ान के दौरान अपनी ऊंचाई स्थिर कर ली. इन संवादों की रिकॉर्डिंग LiveATC.net नामक वेबसाइट पर साझा की गई, जो एयर ट्रैफिक कंट्रोल रेडियो को स्ट्रीम करती है.
2-3 मील की दूरी पर ही था सैन्य विमान
बाद में पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि अमेरिकी वायुसेना के टैंकर से टकराने से बचने के लिए उन्हें विमान को क्रूजिंग ऊंचाई तक चढ़ने से रोकना पड़ा. उन्होंने कहा कि वायुसेना का विमान महज दो या तीन मील की दूरी पर था, जो उसकी रफ्तार से 20 सेकंड से भी कम का फासला है. यह स्पष्ट नहीं है कि पायलट ने टैंकर को आंखों से देखा या विमान के सेंसर के जरिए उसकी जानकारी मिली. पायलट ने कहा, “हमारे सामने से एक विमान सीधे गुजर गया, करीब 5 मील के भीतर शायद 2 या 3 मील. वह अमेरिकी वायुसेना का एयर-टू-एयर रिफ्यूलर था और हमारी ही ऊंचाई पर उड़ रहा था. हमें अपनी चढ़ान रोकनी पड़ी.” उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद वह वायुसेना का विमान वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में चला गया.
जारी की गई चेतावनी, बिना ट्रांसपोंडर के उड़ रहे सैन्य विमान
अमेरिका के वेनेजुएला के पास सैन्य अभियानों को बढ़ाने की वजह से हाल के हफ्तों में कैरेबिया के आसमान में गतिविधियां तेज हो गई हैं. बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और वेनेजुएला के आसपास बढ़ी हुई सैन्य गतिविधियों का हवाला देते हुए, पिछले महीने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने अमेरिकी विमानों को वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की चेतावनी दी थी. वहीं शुक्रवार की इस घटना के बाद अगले ही रात एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों ने कम से कम तीन अन्य उड़ानों को आसपास अज्ञात विमानों को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी. ये चेतावनियां उन विमानों की ओर इशारा करती हैं जो बिना ट्रांसपोंडर के उड़ान भर रहे थे. ट्रांसपोंडर बंद होने से विमान की स्थिति का पता नहीं चलता.
पेंटागन की चुप्पी, सिविल विमान कंपनी ने कहा जांच में कर रहे सहयोग
पेटागन ने इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है. वायुसेना की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है. हालांकि अमेरिकी सदर्न कमांड ने कहा कि वे इस घटना के बारे में जानते हैं. उसका कहना है कि मिलिट्री काफी प्रोफेशनल है, हालांकि इस घटना के बारे में सभी परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है और जांच हो रही है. वहीं जेट ब्लू के प्रवक्ता डेरेक डोंब्रोव्स्की ने कहा कि इस घटना की जानकारी संघीय अधिकारियों को दे दी गई है और कंपनी किसी भी जांच में सहयोग करेंगी. हमारे क्रू मेंबर्स को विभिन्न उड़ान परिस्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है और हम इस स्थिति की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए अपने क्रू की सराहना करते हैं.
कैरेबियन में सैन्य गतिविधियां बढ़ीं
अमेरिकी सैन्य विमान कैरिबियाई द्वीपों जैसे- प्यूर्टो रिको, यूएस वर्जिन आइलैंड्स, डोमिनिकन रिपब्लिक और विमानवाहक पोत यूएसएस जेराल्ड आर. फोर्ड से मिशन उड़ा रहे हैं. कई अमेरिकी वायुसेना के टैंकर हाल ही में डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंचे हैं, जहां अमेरिका और डोमिनिकन सरकार के बीच हुए समझौते के तहत ड्रग्स की तस्करी से निपटने के लिए अमेरिकी सेना के संचालन की अनुमति दी गई है. सितंबर की शुरुआत से अमेरिका ने ड्रग्स ले जाने के संदेह में अब तक 21 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं, जिनमें अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:-
भारत में पड़े नौकरी के लाले, विदेशी पढ़ाई, 600 आवेदन और 4 इंटरव्यू, महिलाओं ने साझा की परेशानियां
सिडनी के बाद एम्सटर्डम में बवाल, यहूदी म्यूजिक कंसर्ट के दौरान छोड़ा गया स्मोक और लगे विरोधी नारे
