अमेरिका में पारिवारिक विवाद बना खौफनाक हादसा, गोलीबारी में एक भारतीय समेत 4 की मौत, 3 बच्चों ने अलमारी में छुपकर बचाई जान

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में पारिवारिक विवाद के बाद हुई गोलीबारी ने चार जिंदगियां छीन लीं. इस घटना में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है. तीन बच्चों की सूझबूझ से उनकी जान बच सकी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है.

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गोलीबारी की इस घटना में एक भारतीय नागरिक समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना लॉरेंसविले शहर में गुरुवार को हुई. घटना की जानकारी अटलांटा स्थित भारत का दूतावास कार्यालय (भारत का कांसुलेट) ने दी है.

भारत का कांसुलेट ऑफिस ने जताया दुख

अटलांटा स्थित भारत का दूतावास कार्यालय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि मरने वालों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है. दूतावास के अनुसार, कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है.

स्थानीय मीडिया संस्था ‘फॉक्स5 अटलांटा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है, जो अटलांटा का निवासी बताया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

चार लोगों की हुई मौत

ग्विनेट काउंटी पुलिस के अनुसार, इस घटना में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान मीमू डोगरा (43), गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरीश चंदर (38) के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि चारों के शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए.

रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी के समय घर के अंदर तीन बच्चे भी मौजूद थे. हालात बिगड़ते देख बच्चों ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक अलमारी में छिपने का फैसला किया. जांच अधिकारियों ने बताया कि बच्चों में से एक ने हिम्मत दिखाते हुए 911 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: ईरान न्यूक्लियर हथियार कभी नहीं चाहता; यह हराम… बोले खामेनेई के प्रतिनिधि, दुनिया के ‘दोगले रवैये’ पर भड़के, चाबहार पर क्या कहा?

रात ढाई बजे पुलिस को मिली सूचना

पुलिस को बृहस्पतिवार देर रात करीब 2:30 बजे (स्थानीय समय) ब्रुक आइवी कोर्ट के 1000 ब्लॉक से आपातकालीन कॉल मिली. सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई.

जब पुलिस अधिकारी घर के अंदर पहुंचे, तो उन्हें चार वयस्कों के शव मिले. सभी को गोली मारी गई थी. पुलिस ने बताया कि बच्चे पूरी तरह सुरक्षित थे. बाद में परिवार का एक सदस्य उन्हें अपने साथ ले गया.

ग्विनेट काउंटी पुलिस के अनुसार, आरोपी विजय कुमार पर हत्या, गंभीर हमला, दुर्भावनापूर्ण इरादे से हत्या और बच्चों के प्रति क्रूरता से जुड़े कई आरोप लगाए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

भारतीय नागरिक की मौत से समुदाय में शोक

इस घटना में एक भारतीय नागरिक की मौत होने से भारतीय समुदाय में भी शोक का माहौल है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि वह स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

भारत से शेख हसीना का आरोप: यूनुस को बताया खूनी तानाशाह और सूदखोर, बोलीं बांग्लादेश डर के दौर में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >