डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा को बताया ‘बेहद अयोग्य’ राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति ने कोरोना से जंग को लेकर पूछे थे सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘बेहद अयोग्य 'राष्ट्रपति बताया. ट्रंप की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब शनिवार को ओबामा ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के कामकाज के तरीकों की आलोचना की थी.

By Agency | May 18, 2020 12:24 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘बेहद अयोग्य ‘राष्ट्रपति बताया. ट्रंप की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब शनिवार को ओबामा ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के कामकाज के तरीकों की आलोचना की थी. ट्रंप ने कैंप डेविड रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, वह (ओबामा) एक अयोग्य राष्ट्रपति थे. मैं यह कह सकता हूं. बेहद अयोग्य. ट्रंप ओबामा के बयान पर किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तेजी से कम हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ जगहों पर अब भी यह बड़ी समस्या है.

इससे पहले छात्रों को अपने संबोधन में ओबामा ने कहा था कि कोविड-19 महामारी ने अमेरिकी नेतृत्व का पर्दाफाश कर दिया है.ओबामा ने किसी अधिकारी का नाम लिए बिना कहा था कि इतने सारे प्रभारी क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनमें से बहुत से प्रभारी होने का दिखावा भी नहीं कर रहे हैं. बहरहाल, पूर्व राष्ट्रपति के दफ्तर से ट्रंप की टिप्पणी पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

ओबामा ने ट्रंप पर क्या कहा था

आम तौर पर शांत रहने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोविड-19 की महामारी से निपटने के ट्रंप प्रशासन के तौर तरीकों की कड़ी आलोचना की थी. ओबामा ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी तो ढोंग करने के बहाने भी जिम्मेदारी उठाते हुए नहीं दिखे. पूर्व राष्ट्रपति कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले ब्लैक स्टूडेंट्स के दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे.

ओबामा ने ये भी कहा कि गोरे लोगों की तुलना में काले समुदाय पर कोरोना वायरस का जिस बड़े पैमाने पर असर हो रहा है, उसने अमेरिकी व्यवस्था की कमियों को उजागर कर दिया है. कोविड-19 की महामारी के दौरान ओबामा को सार्वजनिक तौर पर संबोधित करते हुए कम ही देखा गया है. इससे पहले भी ओबामा ने एक बार कहा था कि कोरोना से जंग में ट्रंप प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर रहा.

अमेरिका कोरोना से बेहाल

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में रविवार को 24 घंटों में कुल 820 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही यहां इस वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 89,550 तक पहुंच गया है. इससे पहले यहां 10 मई को सबसे कम, 776 मौतें दर्ज की गई थीं. जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमरीका में कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख 86 हजार से अधिक है. यहां न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और मैसेचुसेट्स कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाके हैं.

Next Article

Exit mobile version