Hindu Temple in UK: ब्रिटेन के स्मेथविक में दुर्गा मंदिर के बाहर हिंसक प्रदर्शन, हिंदुओं में डर का माहौल

Hindu Temple in UK: यूनाइटेड किंगडम के स्मेथविक शहर में हिंदू मंदिर के बाहर धार्मिक नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Samir Kumar | September 21, 2022 3:45 PM

Hindu temple in UK: यूनाइटेड किंगडम के स्मेथविक में दुर्गा भवन मंदिर के बाहर मंगलवार को उग्र भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किया, जिससे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद पिछले हफ्तों में देश के पूर्वी शहर लीसेस्टर में हुई झड़पों की आशंका पैदा हो गई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लोगों की भारी भीड़ को स्पॉन लेन स्थित दुर्गा भवन हिंदू केंद्र की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है. साथ ही उन्हें धार्मिक नारे लगाते भी सुना गया.

कई प्रदर्शनकारी मंदिर की दीवारों पर चढ़ते दिखे

विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल कई प्रदर्शनकारियों को मंदिर की दीवारों पर चढ़ते देखा गया. इससे पहले सैंडवेल पुलिस ने ट्वीट किया था, हम वेस्ट ब्रोमविच में 20 सितंबर के बाद एक सुनियोजित विरोध के बारे में जानते हैं. हम समझते हैं कि यह स्पॉन लेन में मंदिर में एक वक्ता के बारे में चिंताओं के संबंध में है, लेकिन हमें सूचित किया गया है कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है और यह व्यक्ति यूके में नहीं रह रहा है. यह घटना ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में पाकिस्तानी संगठित गिरोहों के बारे में हालिया सोशल मीडिया रिपोर्टों में हिंदुओं को तोड़फोड़ और आतंकित करने के बाद आई है. यह घटना शहर के पूर्वी हिस्से में हिंसा और अव्यवस्था के बाद हुई है.


भारतीय उच्चायोग ने हिंसा की निंदा की

लंदन में भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की. साथ ही हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है. उच्चायोग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, हम लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और हिंदू धर्म के प्रतीकों और परिसरों की तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं. हमने ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ इस मामले को दृढ़ता से उठाया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. हम आह्वान करते हैं अधिकारियों को प्रभावित लोगों को शीघ्र सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास करना चाहिए.

T20 मैच के बाद शुरू हो गया था हिंसा का सिलसिला

जानकारी के मुताबिक, भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 मैच जीतने के बाद 28 अगस्त को हिंसा का सिलसिला शुरू हो गया था. पुलिस के बयान के अनुसार, रविवार को लीसेस्टरशायर में युवकों के समूहों के बीच झड़प हो गई. लीसेस्टरशायर पुलिस ने कहा कि अब तक कुल 47 गिरफ्तारियां की गई हैं.

Also Read: PM मोदी के बयान की दुनिया कर रही सराहना, US और फ्रांस ने भी की तारीफ, रूस से कहा था ये युद्ध का समय नहीं