युगांडा में सड़क हादसा से मचा हाहाकार! बसों की आमने-सामने टक्कर में 46 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

Uganda Deadly Road Accident Bus Collision: युगांडा के कंपाला-गुलु राजमार्ग पर बुधवार तड़के दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 46 लोगों की मौत और कई घायल. हादसा ओवरटेकिंग के दौरान हुआ, जिसमें चार अन्य वाहन भी शामिल हुए. राष्ट्रपति मुसेवेनी ने जताई संवेदना.

By Govind Jee | October 22, 2025 8:15 PM

Uganda Deadly Road Accident Bus Collision: युगांडा के उत्तरी क्षेत्र में बुधवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ. किरयांडोंगो जिले के कंपाला-गुलु राजमार्ग पर दो बसें आमने-सामने टकरा गईं. पुलिस के मुताबिक, इस टक्कर में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए. पुलिस के बयान के अनुसार, दोनों बसें ओवरटेकिंग के दौरान आमने-सामने टकरा गईं. बताया गया है कि एक चालक ने टक्कर से बचने की कोशिश में गाड़ी मोड़ी, लेकिन इसके बजाय एक ट्रक और एक लैंड क्रूजर सहित कम से कम चार अन्य वाहनों में चेन रिएक्शन शुरू हो गया. इस दौरान कई वाहन पलट गए और भारी नुकसान हुआ.

Uganda Deadly Road Accident Bus Collision: शुरुआती रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 63 बताई गई थी

शुरुआती रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 63 बताई गई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने इसे घटाकर 46 कर दिया. पुलिस का कहना है कि कुछ बेहोश पीड़ितों को गलती से मृतकों में शामिल कर लिया गया था. घायलों को किरयांडोंगो अस्पताल और आसपास के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, हालांकि अधिकारियों ने चोटों की गंभीरता का जानकारी नहीं दिया गया है. युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने हादसे को “दुखद” बताया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताया है. उन्होंने ड्राइवरों से सड़कों पर ज्यादा सतर्क रहने का भी आग्रह किया.

सड़क सुरक्षा की चिंता

युगांडा में सड़क सुरक्षा का रिकॉर्ड खराब माना जाता है. तेज गति, गलत ड्राइविंग आदतें और खराब सड़कें अक्सर घातक हादसों का कारण बनती हैं. देश की 2024 की अपराध रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल घातक सड़क दुर्घटनाओं में 6% की बढ़ोतरी हुई और कुल 5,144 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं. यही नहीं, अगस्त में एक ट्रक पलटने से 20 लोग मरे थे, अप्रैल में पश्चिमी युगांडा में एक बस पलटने से 10 लोगों की जान गई थी, और पिछले साल इसी कंपाला-गुलु राजमार्ग पर हुए एक और हादसे में 26 लोग मरे थे. यानी यह सिर्फ एक हादसा नहीं है, बल्कि युगांडा में सड़क सुरक्षा की चिंता और देश की सड़कों पर बढ़ती घातक घटनाओं का ताजा उदाहरण है.

ये भी पढ़ें:

दुनिया से 8 साल पीछे जी रहा है यह देश, 13 महीने का कैलेंडर, सितंबर में मनाता है न्यू ईयर, जानें वजह

इतिहास में दर्ज लूव्र म्यूजियम की सबसे बड़ी चोरी! मोना लिसा से लेकर ‘द वेव’ तक, एक में डकैती ‘धूम 2’ जैसा दोहराया गया