अबू धाबी से दुबई सिर्फ 30 मिनट में! वंदे भारत से कितनी तेज है UAE की बुलेट ट्रेन

Abu Dhabi To Dubai 30 Minutes: यूएई की एतिहाद रेल से अबू धाबी–दुबई सिर्फ 30 मिनट में! हाई-स्पीड ट्रेन, 350 किमी/घंटा की रफ्तार, 11 शहर जुड़े, भविष्य की स्मार्ट ट्रांसपोर्ट क्रांति.

By Govind Jee | September 21, 2025 9:16 AM

Abu Dhabi To Dubai 30 Minutes: सोचिए, आप दुबई में ब्रेकफास्ट कर रहे हैं और सिर्फ आधे घंटे बाद अबू धाबी में मीटिंग में बैठे हैं. हां, यह सपना अब जल्द हकीकत बनने जा रहा है. यूएई की राष्ट्रीय रेल सेवा एतिहाद रेल (Etihad Rail) अपनी हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेन के साथ आने वाले साल में आम जनता के लिए खुलने वाली है. इस प्रोजेक्ट से ना सिर्फ यात्रा का समय कम होगा, बल्कि यूएई की ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स भी पूरी तरह बदलने वाली है.

Abu Dhabi To Dubai 30 Minutes in Hindi: एतिहाद रेल – यूएई की नई ट्रांसपोर्ट रीढ़

जून 2009 में स्थापित, एतिहाद रेल यूएई का राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क है. यह न केवल देश के प्रमुख शहरों को जोड़ती है, बल्कि सऊदी अरब और ओमान तक भी कनेक्टिविटी प्रदान करती है. आधुनिक ट्रैक की गेज 1,435mm है और इसे खास तौर पर तेज और सुविधाजनक यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, 2030 तक यह नेटवर्क 60 मिलियन टन से ज्यादा माल और 37 मिलियन यात्री ले जाने में सक्षम होगा.

कब शुरू होगी एतिहाद रेल की सेवा?

लगभग 17 साल के इंतजार के बाद नेटवर्क पूरा हो चुका है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पैसेंजर स्टेशनों का निर्माण लगभग पूरा है और अगले साल से ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी. हाई-स्पीड ट्रेनें न सिर्फ रोड ट्रैफिक कम करेंगी, बल्कि माल ढुलाई में सुधार और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देंगी.

एतिहाद रेल का कुल नेटवर्क 1,200 किलोमीटर में फैला है. यह अबू धाबी-सऊदी बॉर्डर से लेकर फुजैरा तक जाता है. 2023 में 900 किलोमीटर की मुख्य लाइन पूरी हुई, जो यूएई के सभी सात अमीरात और अहम शहरों जैसे दुबई, अबू धाबी, शारजाह और फुजैरा को जोड़ती है. भविष्य में इसे पैन-GCC रेल नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा, जो सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, बहरीन और कतर तक कनेक्टिविटी देगा.

ये भी पढ़ें: Machu Picchu Crisis: सात अजूबों से बाहर होने की कगार पर है माचू पिच्चू! न्यू7वंडर्स ने दी सख्त चेतावनी

मुख्य स्टेशनों की जानकारी

एतिहाद रेल के पैसेंजर स्टेशनों में अबू धाबी, दुबई, शारजाह और फुजैरा शामिल हैं. ये स्टेशन्स बिजनेस क्लास लाउंज, रिटेल शॉप्स और परिवारिक सुविधाओं से लैस होंगे. अहम स्टेशनों में शामिल हैं अबू धाबी के रीम आईलैंड, सादीयत आईलैंड, यास आईलैं.  दुबई के अल मक्तूम एयरपोर्ट, अल जद्दाफ, जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स मेट्रो स्टेशन और शारजाह और फुजैरा. कुल मिलाकर यह नेटवर्क सात अमीरात के 11 शहरों और क्षेत्रों को जोड़ता है, जिसमें प्रमुख स्टॉपेज अल रुवैस, अल मिर्फा, दुबई, शारजाह, अल धैद, अबू धाबी और रस अल खैमाह हैं.

ये भी पढ़ें: समुंदर में छुपा है अरबों का सोना, लेकिन निकालना नामुमकिन! वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेन की रफ्तार

एतिहाद रेल की पैसेंजर ट्रेनें 200 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी. वहीं, अबू धाबी–दुबई हाई-स्पीड ट्रेन 350 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है. इसका मतलब, यात्रा समय में लगभग 40% की कटौती. हर ट्रेन में 400 यात्रियों की क्षमता, वाई-फाई, एंटरटेनमेंट सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट और फूड–बेवरेज की सुविधा होगी.

नए हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट के अनुसार, यात्रा केवल 30 मिनट में पूरी होगी. ट्रेन 350 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी और रास्ते में छह स्टेशनों पर रुकेगी . यूएई सरकार के अनुसार, प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है और नेटवर्क डिज़ाइन तथा टेंडर प्रक्रिया को मंजूरी मिल चुकी है.

भारत की Vande Bharat Express से तुलना

भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की मैक्सिमम रफ्तार 160 किमी/घंटा है. जबकि यूएई का बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 350 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगा. मतलब, दुबई–अबू धाबी के बीच की यात्रा लगभग आधे समय में पूरी होगी.