जासूसी कर रहे दोनों पाकिस्तानी अधिकारियों का देश निकाला, पोल खुलने पर देखिए कैसे खिसियाया पाक

करोलबाग इलाके से दो पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के जासूस पकड़ाए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आयी है. पाकिस्तान ने इस घटना की निंदा करते हुए भारत की साजिश बताकर विरोध जताया है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत में साजिश के तहत कर रही है, जिससे दुनिया में पाकिस्तान के छवि को खराब किया जा सके.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2020 9:18 AM

इस्लामबाद : करोलबाग इलाके से दो पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के जासूस पकड़ाए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आयी है. पाकिस्तान ने इस घटना की निंदा करते हुए भारत की साजिश बताकर विरोध जताया है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत में साजिश के तहत कर रही है, जिससे दुनिया में पाकिस्तान के छवि को खराब किया जा सके.

दरअसल, कल दिल्ली के करोलबाग इलाके से पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में कार्यरत दो अधिकारियों को प्रवर्तन निदेशालय ने रंगेहाथ पकड़ा था. ये अधिकारी किसी खुफिया मकसद से वहां गये थे. पकड़े गए अधिकारियों के पास से दिल्ली के ही एक इलाके का आधार कार्ड बरामद हुआ है.

Also Read: जासूसी करते रंगे हाथ पकड़ाये पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारी, 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो टीवी के अनुसार 24 घंटे के भीतर दोनों अधिकारियों को भारत छोड़ने के आदेश पर पाकिस्तान ने ऐतराज जताया है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि यह पाकिस्तान के खिलाफ साजिश है और पाकिस्तान को प्रोपेगंडा के तहत बदनाम किया जा रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने कहा कि यह विएना संधि का उल्लघंन है.

क्या है पूरा मामला- इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कल देर शाम दिल्ली के करोलबाग इलाके से विदेश मंत्रालय के वीजा विभाग में काम कर रहे दो अधिकारियों को इंटेलिजेंस की टीम ने जासूसी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया. ये दोनों अधिकारी आईएसआई के इशारों पर काम कर रहे थे और भारत के सेना विभाग के लोगों की जासूसी कर रहे थे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन्हें पहले आईएसआई से एक लिस्ट मिलती थी, उसी आधार पर ये अधिकारियों का ट्रेसिंग करते थे और बाद में उनसे मिलकर दोस्ती करते थे. दोनों के पास से दिल्ली के ही एक इलाके का आधार कार्ड बरामद हुआ है. दोनों अधिकारियों को पकड़ने के बाद भारत ने उन्हें 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा है और पाकिस्तान को आपत्ति पत्र सौंपा है.

गौरतलब है कि शनिवार को एक ऐसे गिरोह का भंड़ा फोड़ हुआ, जो पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करता था. बताया जाता है कि फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज से भारतीय गतिविधियों के बारे में जानकारी रखता था और मुंबई से कॉल भी डाइवर्ट करता था. मुंबई की क्राइम ब्रांच ने उस गिरोह का भंड़ा फोड़ किया था, जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली में संपर्क साधा और इन दोनों की गतिविधि खंगाली गयी.

Next Article

Exit mobile version