मिडटर्म हारने पर डेमोक्रेट्स करेंगे ट्रंप को सत्ता से हटाने की कोशिश, रिपब्लिकन सांसदों को दी सख्त चेतावनी
Trump Midterm Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों को चेतावनी दी कि 2026 के मिडटर्म चुनावों में हार से उन पर महाभियोग (इम्पीचमेंट) का खतरा हो सकता है. उन्होंने अपनी जीत, हाउस में बहुमत, महंगाई और विदेश नीति पर बात की. ट्रंप ने सांसदों से पार्टी को एकजुट करने और चुनावों में जीत पक्का करने का आग्रह किया.
Trump Midterm Warning: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी को साफ-साफ चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर 2026 के मिडटर्म चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी हार गई, तो डेमोक्रेट्स उन्हें महाभियोग (इम्पीचमेंट) के जरिए सत्ता से हटाने की कोशिश जरूर करेंगे. वॉशिंगटन में हाउस रिपब्लिकन सांसदों के एक बंद कमरे के रिट्रीट में ट्रंप ने कहा कि अगर हम मिडटर्म नहीं जीते, तो वे कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेंगे मुझे इम्पीच करने का. मैं इम्पीच हो जाऊंगा. नवंबर 2026 में अमेरिका में मिडटर्म चुनाव होने हैं. इस चुनाव में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की सभी सीटें और सीनेट की एक-तिहाई सीटें दांव पर हैं. फिलहाल रिपब्लिकन पार्टी के पास हाउस में बहुत मामूली बहुमत है. ऐसे में अगर एक-दो सीट भी हाथ से गईं, तो ट्रंप का पूरा एजेंडा अटक सकता है और उनकी कुर्सी भी खतरे में पड़ सकती है.
Trump Midterm Warning in Hindi: ट्रंप ने 90 मिनट का भाषण दिया
मीटिंग में ट्रंप ने करीब 84-90 मिनट तक भाषण दिया, लेकिन भाषण में नई नीति कम और शिकायतें ज्यादा थीं. उन्होंने कैपिटल हिल दंगे (6 जनवरी 2021) पर अपने फैसलों का बचाव किया, ट्रांसजेंडर वोटरों पर मजाक किया और अपने एक पूर्व राष्ट्रपति प्रतिद्वंद्वी के व्हीलचेयर इस्तेमाल करने का मजाक उड़ाया. यह मीटिंग पार्टी को एकजुट करने के लिए थी, लेकिन ट्रंप ने ज्यादातर वक्त अपनी भड़ास निकालने में लगा दिया.
2024 की जीत फिर याद दिलाई
ट्रंप ने 2024 के चुनाव की जीत दोहराई. उन्होंने कहाहमने हर स्विंग स्टेट जीता. पॉपुलर वोट भी लाखों से जीता. सब कुछ जीता. लेकिन उन्होंने खुद स्वीकार किया कि अमेरिका में परंपरा है कि जो राष्ट्रपति चुनाव जीतता है, वही मिडटर्म हारता है, और सवाल उठाया कि मुझे कोई समझाए, जनता के दिमाग में आखिर चल क्या रहा है?
इतिहास भी रिपब्लिकन के खिलाफ
अमेरिकी राजनीति के इतिहास में 2006 के बाद से हर राष्ट्रपति ने मिडटर्म में हाउस सीटें गंवाई हैं. ट्रंप मानते हैं कि खतरा है, लेकिन उनका दावा है कि उनके पास जीतने के लिए पर्याप्त मुद्दे और उपलब्धियां हैं. उन्होंने सांसदों से कहा कि आपके पास ढेर सारे मुद्दे हैं. बस उन्हें ठीक से पेश करें, हम जीत जाएंगे. हाउस में रिपब्लिकन बहुमत और कमजोर हो गया है. कैलिफोर्निया के सांसद डग लामाल्फा की मौत और मार्जोरी टेलर ग्रीन के इस्तीफे के बाद सीटें और कम हो गई हैं. ट्रंप ने स्पीकर माइक जॉनसन की स्थिति को भी रेखांकित किया कि तीन सीटों के बहुमत में कोई सख्ती नहीं दिखा सकता. अब तो उससे भी कम रह गया है. (Trump Midterm Warning Republicans Impeachment Threat in Hindi)
जनता महंगाई को लेकर नाराज है
देश में महंगाई और महंगे जीवन को लेकर जनता नाराज़ है, लेकिन ट्रंप ने इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं की. उन्होंने कहा कि यह समस्या उन्होंने डेमोक्रेट्स से विरासत में पाई है और रिपब्लिकन को शेयर बाजार की मजबूती को मुद्दा बनाना चाहिए. बाकी मुद्दों पर वेनेजुएला, टैरिफ, दवाओं की कीमत बस हल्की-फुल्की बातें हुईं, कोई नया ऐलान नहीं किया गया. हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने का ऑपरेशन किया, जिसे हाउस रिपब्लिकन का समर्थन मिला. इसके बाद ट्रंप की कार्यकारी शक्तियों (Executive Power) पर बहस तेज हो गई है. उनके खिलाफ आरोप हैं कि वे इमिग्रेशन, सैन्य कार्रवाई और नियम-कानून जैसे मामलों में कांग्रेस को किनारे कर खुद फैसले ले रहे हैं.
इम्पीचमेंट की संभावना
ट्रंप पहले भी दो बार इम्पीच हो चुके हैं यूक्रेन नीति और 6 जनवरी के कैपिटल दंगे को लेकर. दोनों बार सीनेट से बच निकले. अब दूसरी पारी में कुछ हाउस डेमोक्रेट्स ने नए इम्पीचमेंट प्रस्ताव ला दिए हैं. व्हाइट हाउस इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर रहा है. अगर हाउस डेमोक्रेट्स के हाथ गया, तो ट्रंप पर जांचों की संभावना बढ़ सकती है. अब तक हाउस रिपब्लिकन ट्रंप के आगे झुके रहे हैं. खर्च, नीतियां और अधिकार सब व्हाइट हाउस के हवाले कर दिए गए. लेकिन अब हल्की बगावत दिख रही है. इस हफ्ते हाउस में ट्रंप के एक वीटो को पलटने की कोशिश हो सकती है, जिसमें कोलोराडो और फ्लोरिडा की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं रद्द की गई थीं. हालांकि, इसके लिए दो-तिहाई बहुमत चाहिए, जो मिलना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें:
मुफ्त की सलाह देने वालों को जयशंकर का करारा जवाब, पश्चिमी देशों की दोहरी सोच की पोल खोली
हमारे संबंध अच्छे… लेकिन मोदी मुझसे खुश नहीं, ट्रंप की जुबां पर फिर भारत, अब क्या बताई वजह?
