दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है एक अलग दुनिया

The world's largest cave: सॉन डूंग गुफा अपनी विशालता और खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इसके अंदर ऊंचे चूने के स्तंभ, बड़े गुफा मोती, नदी और जंगल हैं, जो इस गुफा को प्रकृति का अनोखा तोहफा बनाते हैं

By Neha Kumari | February 27, 2025 5:36 PM
neg
दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है एक अलग दुनिया 8

photo source @Freepik

The world’s largest cave: ‘हैंग सोन डूंग’ गुफा दुनिया की सबसे बड़ी गुफा मानी जाती है. यह वियतनाम और लाओस सीमा के पास ‘फॉन्ग न्हा-के बांग’ नेशनल पार्क में स्थित है. हैंग सॉन डूंग नाम का मतलब वियतनामी भाषा में ‘डूंग गांव के पीछे पहाड़ की गुफा’ होता है. वियतनाम के गांव डूंग के नाम पर इसका नाम रखा गया है.

दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है एक अलग दुनिया 9

photo source @Freepik

वियतनाम की इस अद्भुत गुफा के द्वार की खोज सबसे पहले 1991 में ‘हो खान’ नाम के एक किसान ने की थी, लेकिन उसे इसका महत्व न पता होने के कारण वह इसे भूल जाता है. इसके बाद 2009 में ब्रिटिश गुफा अनुसंधान संघ (BCR) के दो सदस्यों ने मिलकर फिर से इस जगह का पता लगाया.

दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है एक अलग दुनिया 10

photo source @Freepik

इस गुफा में ऊंचे स्टैलेग्माइट्स (गुफा में जमीन से ऊपर की ओर बनने वाले चुनें के खंभे) हैं. जिसकी ऊंचाई 80 मीटर तक है. इसके अलावा यहां गुफा मोती भी बनते हैं. यह सामान्यतः छोटे आकार में होते हैं, लेकिन यहां पाए गए गुफा मोती आकार में बहुत बड़े हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है एक अलग दुनिया 11

photo source @Freepik

इस गुफा की लंबाई लगभग 9 किलोमीटर है, वहीं इसकी चौड़ाई 150 मीटर है और इसकी ऊंचाई 200 मीटर है. इसका आकार इतना बड़ा है कि इसमें एक शहर का हिस्सा समा सकता है.

दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है एक अलग दुनिया 12

यह गुफा इतनी अनोखी है कि इसके अंदर बारिश होती है. इसके अलावा इस गुफा के भीतर जंगल और नदी भी पाई गई हैं. गुफा के अंदर अधिक मात्रा में नमी पाए जाने के कारण इसने अपनी खुद की एक अलग वायुमंडल बना ली है.

दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है एक अलग दुनिया 13

photo source @Freepik

इस गुफा को पर्यटन के उद्देश्य से 2013 में वियतनाम सरकार ने लोगों के लिए खोला है. लेकिन इसके अंदर जाने की अनुमति केवल कुछ ही पर्यटकों को मिलती है. इस गुफा के एडवेंचर के लिए पर्यटकों को चार दिन का समय लगता है. ऑक्सालिस एडवेंचर नाम की कंपनी इस पूरे सफर की अनुमति से लेकर पर्यटकों को गुफा में घुमाकर वापस लाने की जिम्मेदारी संभालती है.

दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है एक अलग दुनिया 14

photo source @Freepik

सॉन डूंग गुफा दुनीया की सबसे बड़ी और रहस्यमयी गुफाओं में से एक है. गुफा कि विशालता, प्राकृतिक सुंदरता के साथ -साथ इसके अंदर मौजूद जंगल और नदी इसे दुनिया में सबसे अनेखा खास बनाता हैं. यह प्रकृति का एक अनमोल तोहफा है जो किसी जादुई दुनिया से कम नहीं लगती है.