अमेरिका में विद्रोह भड़काने के आरोप में महाभियोग लाने की कवायद शुरू, ट्विटर ने बंद किया ट्रंप और उनकी टीम का अकाउंट

वाशिंगटन : अमेरिका में विद्रोह के बाद प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष और सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए उपराष्ट्रपति माइक पेंस से कार्रवाई करने की मांग की है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए अमेरिकी सांसद एकजुट होने लगे हैं. दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए संविधान के 25वें संशोधन को आमंत्रित करने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2021 8:35 AM

वाशिंगटन : अमेरिका में विद्रोह के बाद प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष और सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए उपराष्ट्रपति माइक पेंस से कार्रवाई करने की मांग की है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए अमेरिकी सांसद एकजुट होने लगे हैं. दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए संविधान के 25वें संशोधन को आमंत्रित करने का आग्रह किया है.

अमेरिका में विद्रोह भड़काने के आरोप में महाभियोग लाने की कवायद शुरू, ट्विटर ने बंद किया ट्रंप और उनकी टीम का अकाउंट 2

जानकारी के मुताबिक, प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि मैंने और सेन शूमर ने उपराष्ट्रपति माइक पेंस से संविधान के 25वें संशोधन का आह्वान करने के लिए फोन किया, जो उपराष्ट्रपति और मंत्रिमंडल के बहुमत को राष्ट्रपति को हटाने की अनुमति देगा. उपराष्ट्रपति का अभी तक जवाब नहीं आया है.

साथ ही उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति के खतरनाक कृत्यों को कार्यालय से हटाने की जरूरत है. हम जल्द-से-जल्द उपराष्ट्रपति से सुनवाई के लिए तत्पर हैं और एक सकारात्मक जवाब प्राप्त कर रहे हैं कि क्या वे और मंत्रिमंडल संविधान और अमेरिकियों को उनकी शपथ दिलायेंगे.

वहीं, सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सेन शूमर ने कहा है कि अमेरिका के कैपिटल में कल जो हुआ, वह राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा उकसाये गये अमेरिका के खिलाफ विद्रोह था. इस अध्यक्ष को एक दिन अधिक समय तक कार्यालय में नहीं रखना चाहिए.

साथ ही कहा कि सबसे तेज और प्रभावी तरीका है, जो आज किया जा सकता है, कि इस अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए उपराष्ट्रपति को 25वें संशोधन को तुरंत लागू करना होगा. यदि उपराष्ट्रपति और मंत्रिमंडल ने खड़े होने इनकार कर दिया, तो कांग्रेस को राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लाना होगा.

मालूम हो कि संविधान के 25वें संशोधन के तहत उपराष्ट्रपति और बहुमत के साथ कैबिनेट के स्पीकर और सीनेट, स्पीकर और राष्ट्रपति समर्थक टीम को लिख सकते हैं कि राष्ट्रपति अपने कार्यालय की शक्तियों और कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं. इसलिए उन्हें उनके पद से हटाया जाये. संविधान के इस संशोधन के जरिये राष्ट्रपति को अयोग्य करार नहीं दिया जा सकता है. इसके बावजूद राष्ट्रपति के मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर ऐसा संभव है.

डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग लाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी साल 2019 में सदन की ओर से महाभियोग लाया गया था. हालांकि, रिपब्लिकन के नियंत्रणवाली सीनेट ने उन्हें दोषी नहीं माना था. मालूम हो कि साल 1974 में तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को महाभियोग का सामना करते हुए इस्तीफा देना पड़ा था.

इधर, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी अमेरिका में हुए विद्रोह को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हालिया ट्वीट्स और उनके करीबियों की समीक्षा के बाद अकाउंट बंद करने का फैसला किया है. साथ ही टीम ट्रंप का अकाउंट भी बंद कर दिया है. अकाउंट बद किये जाने की सूचना डोनाल्ड ट्रंप ने निजी अकाउंट से दी है. ट्विटर ने कहा है कि ”हमने हिंसा को और भड़काने के जोखिम के कारण खाते को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.”

Next Article

Exit mobile version