Viral Video: इस कौवे का शौक देख हो जाएंगे दंग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कौवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है.

By Pritish Sahay | June 26, 2025 8:25 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कौवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक कौवे के शरीर पर ब्रश से हल्का सहला रहा है. कौवे भी बड़े मजे से ब्रश कराता नजर आ रहा है. 24 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि कौवा एक शख्स की गोद में बैठा है, शख्स एक ब्रश से कौवे के शरीर को हौले से सहला रहा है. लेकिन जैसे ही वो ब्रश को सामने टेबल पर रख देता है, कौवा लपककर ब्रश को वापस ले आ रहा है, मानो कह रहा हो कि ब्रश से सहलाना जारी रखो.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है. कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कौवे बुद्धिमान होते हैं और उनकी याददाश्त भी अच्छी होती है. एक और यूजर ने लिखा हर जानवर को लाड़-प्यार और दुलार पसंद होता है. एक और यूजर ने लिखा कौवे जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और वे पूछने से नहीं डरते. कई और यूजर्स ने भी इसी तरह वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इमोजी और अन्य वीडियो के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.