दक्षिण कोरिया के विपक्ष के नेता पर हमला, चाकू से वार करते हुए वीडियो वायरल

पुलिस ने हमलावर को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. हमलावर ने अपने सिर पर ताज जैसा कुछ पहना हुआ है. ली 2022 में राष्ट्रपति यून सुक यियोल से बहुत कम अंतर से राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गए थे.

By Agency | January 2, 2024 10:16 AM

सियोल: दक्षिण कोरिया के विपक्ष के नेता ली जेइ-म्युंग पर मंगलवार को दक्षिणपूर्वी बुसान शहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गए. बुसान के आपात कार्यालय ने बताया कि ली बुसान शहर के एक नए हवाई अड्डे के निर्माण स्थल के दौरे पर आए थे तभी उन पर हमला किया गया. मुख्य विपक्षी दल ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख ली होश में हैं लेकिन अभी उनकी हालत के बारे में कुछ पता नहीं चला है.

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमलावर ने ली की गर्दन पर वार करने के लिए चाकू जैसे हथियार का इस्तेमाल किया. टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो में ली जमीन पर नीचे गिरे हुए दिख रहे हैं और एक व्यक्ति ने खून बहने से रोकने के लिए उनकी गर्दन को रूमाल से दबाया हुआ है.

Also Read: दक्षिण कोरिया: 90 सेकेंड पहले घंटी बजाना पड़ा महंगा, छात्रों ने किया सरकार पर मुकदमा

खबरों में कहा गया है कि पुलिस ने हमलावर को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. हमलावर ने अपने सिर पर ताज जैसा कुछ पहना हुआ है. ली 2022 में राष्ट्रपति यून सुक यियोल से बहुत कम अंतर से राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गए थे. पूर्व प्रांतीय गवर्नर रहे ली को उनकी बेबाक शैली के लिए जाना जाता है. उनके समर्थक उन्हें अभिजात्य विरोधी नेता के रूप में देखते हैं जो वर्चस्व की राजनीति में सुधार ला सकता है, भ्रष्टाचार मिटा सकता है और बढ़ती आर्थिक असमानता को हल कर सकता है. उनके आलोचक उन्हें ऐसा नेता मानते हैं जो विभाजन को बढ़ावा देने में भरोसा करता है.

Next Article

Exit mobile version