South Africa Gas Tanker Explosion: गैस टैंकर में विस्फोट, 9 लोगों की मौत

एकुरहुलेनी आपातकालीन प्रबंधन सेवा (ईएमएस) के प्रवक्ता विलियम नटलाडी ने कहा कि इस घटना में एक अस्पताल को भी क्षति पहुंची है. प्रवक्ता ने दमकल विभाग के दो कर्मियों समेत नौ लोगों के विस्फोट में मारे जाने की पुष्टि की.

By ArbindKumar Mishra | December 25, 2022 9:07 AM

दक्षिण अफ्रीका से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें एक गैस टैंकर में विस्फाट होने से 9 लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में दमकल विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा बोक्सबर्ग शहर में कम ऊंचाई वाले एक रेलवे पुल के नीचे गैस टैंकर फंस गया था, जिसमें बाद में विस्फोट हो गया.

विस्फोट से अस्पताल भी को पहुंची क्षति

एकुरहुलेनी आपातकालीन प्रबंधन सेवा (ईएमएस) के प्रवक्ता विलियम नटलाडी ने कहा कि इस घटना में एक अस्पताल को भी क्षति पहुंची है. प्रवक्ता ने दमकल विभाग के दो कर्मियों समेत नौ लोगों के विस्फोट में मारे जाने की पुष्टि की.

दमकल विभाग के छह कर्मी अस्पताल में भर्ती

विलियम नटलाडी ने कहा कि दमकल विभाग के छह कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गैस टैंकर में विस्फोट उस वक्त हुआ, जब दमकल विभाग के कर्मचारी उसमें लगी एक छोटी सी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे.

Also Read: Iraq: बगदाद में फुटबॉल मैदान के पास गैस टैंकर में विस्फोट, 10 लोगों की मौत

मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की संभावना

यह आग उसके पुल के नीचे फंसने के बाद लगी थी. कई लोगों को विमान के जरिये अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट में घायल हुए लोगों की सटीक संख्या नहीं बताई है.

Also Read: पूर्वजों की तलाश में दक्षिण अफ्रीका से गया पहुंचे शनि हरिचरण, गिरमिटिया मजदूर बनकर नटाल गए थे पूर्वज

Next Article

Exit mobile version