Russian Ukraine war: यूक्रेन युद्ध के लक्ष्य से पीछे हट रहे हैं पुतिन ? रूसी सेना कीव से हटा रही ध्यान

Russian Ukraine War Updates: हालिया कुछ दिन में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें कुछ क्षेत्रों में सीमित रूप से ही सही, यूक्रेनी सैनिकों के आक्रामक होने के सबूत मिले हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में वे काला सागर तट पर बंदरगाह में एक बड़े रूसी जहाज पर हमला करने में कामयाब रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 11:43 AM

Russian Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 31वां दिन है. इस बीच जंग को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रहीं हैं. रूसी बल यूक्रेन में जारी युद्ध में अब अपना ध्यान राजधानी कीव से हटाते हुए प्रतीत हो रहे हैं. इसके बजाय उनका ध्यान यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में स्थित डोनबास औद्योगिक क्षेत्र को मुक्त कराने पर है. कहा जा रहा है कि यह युद्ध के नए चरण की शुरुआत हो सकती है. अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि इसके क्या परिणाम होंगे.

यूक्रेन कर रहा है जबरदस्त प्रतिरोध

सवाल उठ रहा है कि क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध से बाहर निकलने के रास्ते की तलाश में अपनी महत्वाकांक्षाओं को कम कर दिया है? हाल में कीव के पास रूसी सेना द्वारा अपनाए गए रक्षात्मक रुख से इस बात के संकेत मिलते हैं कि यूक्रेन भी जबरदस्त प्रतिरोध कर रहा है. देश के कई हिस्सों में पुतिन की सेना को काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका और अन्य देश यूक्रेन को हथियार और साजो-सामान की आपूर्ति बढ़ा रहे हैं.

यूक्रेनी सैनिकों के आक्रामक होने के सबूत मिले

हालिया कुछ दिन में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें कुछ क्षेत्रों में सीमित रूप से ही सही, यूक्रेनी सैनिकों के आक्रामक होने के सबूत मिले हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में वे काला सागर तट पर बंदरगाह में एक बड़े रूसी जहाज पर हमला करने में कामयाब रहे. रूस के उपसेना प्रमुख जर्नल सर्गेई रुड्सकोई ने कहा था कि रूसी बलों ने पहले चरण में मोटे तौर पर उस ”मुख्य उद्देश्यों” को हासिल कर लिया है. रूस ने इस पहले चरण को यूक्रेन में ”विशेष सैन्य अभियान” करार दिया था. रुड्सकोई ने कहा था कि रूसी बलों ने यूक्रेन की लड़ाकू सैन्य ताकत को ”अपेक्षाकृत कमजोर” कर दिया है और अब वे अपने मुख्य लक्ष्य यानी डोनबास की आजादी को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत की अपील

रूस के उपसेना प्रमुख जर्नल सर्गेई रुड्सकोई के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस से बातचीत करने की अपील की. हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यूक्रेन शांति की कीमत अपने किसी भी क्षेत्र को छोड़ने के लिए सहमत नहीं होगा. उन्होंने देश के नाम एक वीडियो संदेश में कहा कि यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता की गारंटी दी जानी चाहिए. शर्तें निष्पक्ष होनी चाहिए, क्योंकि यूक्रेनी लोग कुछ भी गलत स्वीकार नहीं करेंगे.

Also Read: रूस ने कैलिबर मिसाइल से उड़ा दिया यूक्रेन का सबसे बड़ा तेल डिपो, मैरियूपोल में गई 300 लोगों की मौत
अमेरिका के रक्षा अधिकारी ने क्‍या कहा

अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने कहा है कि एक महीने से जारी युद्ध में रूसी सेना देश के अधिकांश हिस्सों में कमजोर पड़ी है। पिछले कुछ दिन में रूसी जमीनी बलों ने कीव को लेकर बहुत कम दिलचस्पी दिखाई है, हालांकि वे राजधानी पर हवाई हमले जारी रखे हुए हैं. अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि कम से कम इस समय वे कीव को ध्यान में रखते हुए आगे नहीं बढ़ाना चाहते। वे डोनबास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version