दोस्‍त नरेंद्र मोदी की व्लादिमीर पुतिन ने जमकर की तारीफ, जानें परमाणु हथियार को लेकर क्‍या कहा

Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय विदेश नीति विशेषज्ञों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रूस के लिए यूक्रेन पर परमाणु हथियारों से हमला करना निरर्थक है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए जानें पुतिन ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | October 28, 2022 8:25 AM

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन का मामला फिर एक बार चर्चा में हैं. पहले यह खबर सामने आयी कि इस युद्ध में परमाणु हथियार का उपयोग किया जा सकता है लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के किसी भी इरादे से इनकार कर दिया है. इस बीच भारत के दोस्‍त माने जाने वाले पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उन्हें वैश्विक नेता बताया है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन लोगों में से एक हैं जो अपने देश के हित में स्वतंत्र विदेश नीति का संचालन करने में सक्षम हैं. पीएम मोदी भारत को भारतीय लोगों के लिए आवश्यक दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. भारत की भूमिका वैश्विक मामलों में बढ़ रही है.

रूस के साथ भारत के खास रिश्ते

आगे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस के साथ भारत के खास रिश्ते हैं जो आगे भी अच्‍छी तरह निभेंगे. हमने हमेशा एक दूसरे का समर्थन किया है. मुझे विश्वास है कि भारत और रूस का रिश्‍ता आने वाले दिनों में एक नये मुकाम तक पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे उर्वरक की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की थी और हमने ऐसा किया भी है. हमने 7.6 गुणा तक इसको बढ़ाने का काम किया है.

Also Read: Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का भीषण हमला, मिसाइल और रॉकेट अटैक में 8 लोगों की मौत, भयंकर तबाही
‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र

वार्षिक वल्दाई चर्चा में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि एक ब्रिटिश उपनिवेश से निकलकर आधुनिक देश बनने तक भारत में अद्भुत विकास किया है. पिछले कुछ सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कई काम देखने को मिले हैं. उनका ‘मेक इन इंडिया’ भी आर्थिक तौर पर मायने रखता है.

परमाणु हथियारों से हमला करना निरर्थक

रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय विदेश नीति विशेषज्ञों के एक सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रूस के लिए यूक्रेन पर परमाणु हथियारों से हमला करना निरर्थक है. हमें इसकी कोई जरूरत नहीं दिख रही है. इसका कोई मतलब नहीं है, न तो राजनीतिक और न ही सैन्य.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version