Russia Ukraine War: रूस के एयरबेस पर यूक्रेन का ड्रोन हमला, 40 विमानों को तबाह करने का दावा

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में ड्रोन का जमकर प्रयोग किया जा रहा है. यूक्रेन ने रविवार को बताया कि रूस ने तीन साल के युद्ध में अबतक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है. यूक्रेन ने ये भी दावा किया है कि उसने पलटवार करते हुए रूस के एयरबेस पर ड्रोन से हमला किया. साथ ही यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के करीब 40 विमानों को मार गिराया है.

By ArbindKumar Mishra | June 1, 2025 6:48 PM

Russia Ukraine War: रूस ने तीन साल से जारी युद्ध में रविवार को ड्रोन की संख्या के लिहाज से यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला किया. यूक्रेन की वायुसेना ने यह जानकारी दी. यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि देश पर 472 ड्रोन से हमले किये गए. इसके अलावा रूस ने यूक्रेन पर 7 मिसाइलों से भी हमला किया.

रूस ने यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया, 12 सैनिकों की मौत

रूस ने यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रविवार को मिसाइल से किये गए हमले में कम से 12 यूक्रेनियाई सैनिक मारे गए जबकि 60 से अधिक घायल हुए हैं.

सैनिकों की कमी से जूझ रही यूक्रेन की सेना

यूक्रेन की सेना सैनिकों की कमी से जूझ रही है और एक स्थान पर सैनिकों के जमावड़े के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरत रही है, क्योंकि अग्रिम मोर्चे पर आसमान रूसी ड्रोन से भरे हैं जो निशाने की तलाश में रहते हैं. यूक्रेन की थलसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यदि यह साबित हो जाता है कि अधिकारियों की कार्रवाई या निष्क्रियता के कारण सैनिक हताहत हुए हैं, तो जिम्मेदार लोगों की सख्ती से जवाबदेही तय की जाएगी.’’

रूस का दावा यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र के ओलेक्सीक्का गांव पर किया कब्जा

रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र के ओलेक्सीवका गांव पर उसने कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को सुमी क्षेत्र की 11 और बस्तियों को खाली करने का आदेश दिया, क्योंकि रूसी सेनाएं क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं.