Russia-Ukraine War: भारतीय दूतावास ने जारी की एक और एडवाइजरी, फौरन यूक्रेन छोड़ने की दी नसीहत

दूतावास ने कहा कि पहले के परामर्श का अनुसरण करते हुए कुछ भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं. दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि देश से बाहर जाने के लिए यूक्रेनी सीमा तक की यात्रा की खातिर वे किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं.

By Piyush Pandey | October 26, 2022 8:44 AM

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक नए परामर्श में वहां सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा. दूतावास ने रूस व यूक्रेन के बीच बढ़ती शत्रुता के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया है. यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बाद इसी तरह का एक परामर्श जारी किया गया था. उसके एक हफ्ते से भी कम समय बाद यह नया परामर्श जारी किया गया है.


भारतीय नागरिकों को दी ये सलाह

भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा, 19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी परामर्श के अगले क्रम के तहत, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें. दूतावास ने कहा कि पहले के परामर्श का अनुसरण करते हुए कुछ भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं. दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि देश से बाहर जाने के लिए यूक्रेनी सीमा तक की यात्रा की खातिर वे किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं.

कई भारतीय नागरिक ने छोड़ा यूक्रेन

दूतावास ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों कुछ भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन छोड़ा है. हालांकि, काफी संख्या में अब भी भारतीय नागरिक यूक्रेन में हैं. दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा, यूक्रेन की सीमा तक यात्रा के लिए भारतीय नागरिक उनसे संपर्क कर सकते हैं. दूतावास ने इसे लेकर नंबर भी जारी किया है.

Also Read: Russia Ukraine War: रूसी हमले के बाद यूक्रेन में ब्लैक आउट, एक लाख से अधिक घरों में छाया अंधेरा
यूक्रेन के हमले को रूस ने किया विफल

बताते चले कि, रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. बीते दिनों रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बम दागे थे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से लड़ने के लिए पुरुषों को लामबंद होने को भी कहा है. पुतिन ने एक बैठक के दौरान कहा था कि, यूक्रेन के खिलाफ सैन्य निर्णय में तेजी से निर्णय लेने की जरूरत है. मालूम हो कि पिछले दिनों यूक्रेन द्वारा खेरसॉन क्षेत्र में हुए एक हमले को भी रूस ने विफल कर दिया था.

(भाषा- इनपुट के साथ)