Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आयी अच्छी खबर, जंग रोकने के लिए इस्राइल करेगा मध्यस्थता

Russia-Ukraine Crisis: माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध जल्द ही समाप्त हो सकता है. इस बीच, खबर यह है कि रूस ने यूक्रेन पर रॉकेट से हमला किया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 5:06 PM

Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच 19 दिनों से जारी जंग के बीच सोमवार (14 मार्च 2022) को एक अच्छी खबर आयी. इस खबर के बाद युद्ध (Russia-Ukraine War) के समाप्त होने की संभावना बढ़ गयी है. इस खबर को बेहद अहम इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यह जानकारी मीडिया से साझा की गयी है.

जल्द समाप्त हो सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine Conflict) में मध्यस्थता करने के लिए इस्राइल (Israel) तैयार हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध जल्द ही समाप्त हो सकता है. इस बीच, खबर यह है कि रूस ने यूक्रेन पर रॉकेट से हमला किया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

रूस-यूक्रेन के बीच चौथे दौर की वार्ता जारी

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच वार्ता भी चल रही है. आज यानी सोमवार को चौथे दौर की वार्ता जारी है. इसी बीच में यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि इस्राइल युद्ध खत्म कराने के लिए मध्यस्थता करने के लिए तैयार है. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की यहूदी मूल के हैं और इस्राइल यहूदी देश है.

Also Read: Russia Ukraine War: यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूस के हवाई हमले में 35 लोगों की मौत

वार्ता के बीच भी जेलेंस्की भर रहे हुंकार

दूसरी तरफ, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बार-बार कह रहे हैं कि वे हथियार नहीं डालेंगे. रूस के साथ लड़ते रहेंगे. सरेंडर नहीं करेंगे. वह लड़कर जीत सुनिश्चित करेंगे. यूक्रेन ने रूस के हजारों टैंक और बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है. साथ ही कहा है कि उसने रूस को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है.

सैकड़ों लोगों की हो चुकी है मौत

ज्ञात हो कि पिछले 19 दिनों में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा खारकीव समेत कई प्रांतों में जमकर गोलीबारी की है. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी है. यूक्रेन बार-बार दावा कर रहा है कि उसने रूस के लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स को मार गिराया है. रूसी सैनिकों को बंधक बनाने का भी कई बार दावा किया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version