स्वतंत्रता दिवस पर रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, रेलवे स्टेशन पर दागे रॉकेट, 22 की मौत

russia ukraine war : यूक्रेनी समाचार एजेंसियों के रिपोर्ट की मानें तो राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने वीडियो के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि यह घातक हमला निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र के चैपलने शहर में हुआ. जहां की आबादी लगभग 3,500 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 8:27 AM

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच रूसी बलों ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर एक ट्रेन स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले में 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 से ज्‍यादा लोग घायल हो गये. राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की की ओर से यह जानकारी दी गयी है. वह कई दिन इस बात को लेकर आगाह कर रहे थे कि रूस इस सप्ताह ‘‘किसी बर्बर कार्रवाई” की कोशिश कर सकता है.

यूक्रेनी समाचार एजेंसियों के रिपोर्ट की मानें तो राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने वीडियो के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि यह घातक हमला निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र के चैपलने शहर में हुआ. बताया जा रहा है कि शहर की आबादी लगभग 3,500 है.

पश्चिमी देशों ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर एकजुटता दिखाई

इधर यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस और रूस के साथ जारी युद्ध के छह महीने पूरे होने पर बुधवार को यूरोप के देशों ने उसके लिए अटूट समर्थन का वादा किया. यूरोपी देशों के नेताओं ने यूक्रेन के लोगों के बलिदान और साहस को सलाम किया और उसे हथियारों की आपूर्ति जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया तथा हमले के लिए रूस की निंदा की. यहां चर्चा कर दें कि यूक्रेन ने 1991 में सोवियत संघ से आजादी की घोषणा की थी.

Also Read: Russia Ukraine War : युद्ध के बीच यूक्रेन में अगले महीने से शुरू हो रहीं कक्षाएं, भारतीय छात्र परेशान
ब्रिटेन ने क्‍या कहा

ब्रिटेन ने भी यूक्रेन के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने स्कॉट्स गार्ड्स बैंड का एक वीडियो ट्वीट किया, जो आमतौर पर बकिंघम पैलेस में गार्ड की अदला-बदली के लिए संगीतमय प्रस्तुति देता है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के प्रवेश द्वार को सूरजमुखी फूलों से सजाया गया। सूरजमुखी यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल है. मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सहयोगियों से यूक्रेन को सभी सैन्य, मानवीय, आर्थिक और राजनयिक समर्थन देते रहने का आग्रह किया, जिसकी उसे आवश्यकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version