इस देश में कोरोना वैक्सीन की चौथी खुराक देने की सिफारिश, शोध में गिनाये फायदे

भारत देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी खुराक मिल रही है वहीं अब इजराइल कोविड टीके की चौथी खुराक की तरफ बढ़ रहा है. विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को इजराइली सरकार को सलाह दी कि वह 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड रोधी टीके की चौथी खुराक देना शुरू कर दे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 5:00 PM

भारत देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी खुराक मिल रही है वहीं अब इजराइल कोविड टीके की चौथी खुराक की तरफ बढ़ रहा है. विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को इजराइली सरकार को सलाह दी कि वह 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड रोधी टीके की चौथी खुराक देना शुरू कर दे.

भारत में कोरोना संक्रमण की दो खुराक ले चुके लोगों को तीसरी खुराक दी जा रही है. भारत में भी कोरोना वैक्सीन की रफ्तार बढ़ रही है. देश में तीसरी खुराक को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी.

भारत में मिल रही है तीसरी डोज 

तीसरी खुराक को लेकर भी अभियान तेज है. दूसरी तरफ इजराइल में समिति ने शोध का हवाला देते हुए बताया है कि से कोविड-19 संक्रमण और गंभीर बीमारी को रोकने में मदद मिलती है. सलाहकार समिति ने कहा कि शोध से पता चलता है कि चौथी खुराक गंभीर बीमारी से तीन से पांच गुना सुरक्षा प्रदान करती है.

कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज के लिए सिफारिश 

तीन खुराक की तुलना में संक्रमण से दोगुनी सुरक्षा प्रदान करती है. समिति ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक को सिफारिश को मंजूरी देनी चाहिए. इजराइल पहले से ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए दूसरी बूस्टर खुराक की पेशकश कर रहा है. इजराइल में पिछली गर्मियों में सामान्य आबादी को तीसरी खुराक देना शुरू किया गया था. अब इजराइल चौथी खुराक की तरफ बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version