डोंट टच मी… महिला रिपोर्टर के सवाल पर बवाल, सांसद ने कहां लगा दिया हाथ? Video वायरल
Polish Senator Female Journalist Bad Touch: पोलैंड की विपक्षी पार्टी PiS (लॉ एंड जस्टिस पार्टी) के सीनेटर वोइचेख स्कुर्केविच ने महिला पत्रकार के साथ ऐसी बदसलूकी की, जिस पर बवाल मच गया. TVP पत्रकार जस्टिना डोब्रोश-ओराच के सवाल पर बौखलाए सीनेटरन ने माइक्रोफेन को बंद करने की कोशिश में, उनके गर्दन के पास हाथ ले जाते हुए देखा गया.
Polish Senator Female Journalist Bad Touch: सवाल! ऐसा लगता है कि सवाल से ही नेता सबसे ज्यादा घबराते हैं. इससे तीखी बहसबाजी भी जन्म लेती है. लेकिन पोलैंड के एक सीनेटर (सांसद) एक कदम आगे निकल गए. पोलैंड की सेजम (संसद) के गलियारों में बुधवार को हुई एक झड़प ने व्यापक आलोचना को जन्म दिया. विपक्षी पार्टी PiS (लॉ एंड जस्टिस पार्टी) के सीनेटर वोइचेख स्कुर्केविच ने महिला पत्रकार के साथ ऐसी बदसलूकी की, जिस पर बवाल मच गया. TVP पत्रकार जस्टिना डोब्रोश-ओराच के सवाल पर बौखलाए सीनेटरन ने माइक्रोफेन को बंद करने की कोशिश में, उनके गर्दन के पास हाथ ले जाते हुए देखा गया. इस पर पत्रकार भड़क गईं और उन्होंने कहा कि कृपया मुझे टच न करें.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखा कि डोब्रोश-ओराच स्कुर्केविच से युद्ध खत्म करने के लिए चल रही वार्ताओं और पोलैंड की संभावित कूटनीतिक भूमिका पर सवाल पूछ रही थीं. जैसे-जैसे वह उनसे जवाब मांगना जारी रखती हैं, स्कुर्केविच अचानक उनका माइक्रोफोन की ओर हाथ बढ़ाते हैं. यह उनके कॉलर के पास लगा था. स्कुर्केविच उसे बंद करने या हटाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पत्रकार तुरंत पीछे हटती हैं और कहती हैं, “कृपया मुझे मत छुएं.” इसके बाद भी सीनेटर ने उसे बंद करने का प्रयास किया. मना करने के बावजूद वे मान नहीं रहे थे. इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो जाती है.
वीडियो में स्कुर्केविच को अपने इस व्यवहार को सही ठहराने की कोशिश करते हुए देखा गया, जबकि डोब्रोश-ओराच बार-बार कहती हैं कि शारीरिक संपर्क पूरी तरह अनुचित था. जैसे ही बहस बढ़ती है, गलियारे में मौजूद लोग भी उनकी ओर मुड़कर देखने लगते हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आईं, आलोचकों ने सीनेटर पर पेशेवर मर्यादाओं को तोड़ने और एक सामान्य प्रेस इंटरैक्शन के दौरान पत्रकार को चुप कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
दर्ज की गई शिकायत
सोशल मीडिया पर भी कड़ी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं. यूरोपीय सांसद क्रिज्स्तोफ ब्रेज्जा ने एक्स (ट्विटर) पर एक दस्तावेज साझा करते हुए बताया कि उन्होंने स्कुर्केविच के खिलाफ सीनेट की आचार समिति में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने लिखा, “उनका आक्रामक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हमें PiS नेताओं द्वारा बढ़ाई जा रही हिंसा की सीमा के खिलाफ सख्त प्रतिक्रिया देनी होगी. इस पर कोई सहमति नहीं हो सकती.”
राजनीति में भी गरमाया मुद्दा
वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर नाराजगी की लहर दौड़ पड़ी है. हजारों लोगों ने इसे पत्रकारों के प्रति एक तरह की धमकी, गलत व्यवहार और सत्ता का दुरुपयोग बताया. कई यूजर्स का कहना है कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की आजादी और सुरक्षा पर इस तरह हमला स्वीकार्य नहीं है और यह बेहद चिंता का विषय है. यह मामला अब केवल ऑनलाइन बहस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पोलैंड की राजनीति में भी बड़ा मुद्दा बन गया है. विपक्ष पहले से ही दबाव में चल रही PiS पार्टी इस घटना के बाद और भी सवालों के घेरे में आ गई है.
ये भी पढ़ें:-
ChatGPT ने उकसाया और बेटे ने कर दी मां की हत्या, OpenAI के खिलाफ आरोप, परिवार ने दर्ज कराया केस
