Polio Virus in Britain: ब्रिटेन में मिला पोलियो का वायरस, आशंकाओं के साये में पाकिस्तान का टीकाकरण अभियान

Polio Virus in Britain: ब्रिटेन में चार दशक बाद पोलियो का वायरस मिलने से हड़कंप मच गया है. आशंका जतायी जा रही है पाकिस्तान से यह वायरस ब्रिटेन पहुंचा है. लेकिन, पाकिस्तान के अधिकारियों ने इससे इंकार किया है. उन्होंने क्या कहा है, यहां पढ़ें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2022 5:07 PM

Polio Virus in Britain: ब्रिटेन में चार दशक बाद पोलियो का वायरस मिलने से पाकिस्तान के टीकाकरण अभियान पर आशंकाओं के बादल मंडराने लगे हैं. मीडिया में शुक्रवार को प्रकाशित खबरों के मुताबिक ब्रिटेन की राजधानी लंदन में चार दशक में पहली बार पोलियो का वायरस मिला है. इसके बाद पाकिस्तान का पोलियो टीकाकरण अभियान आशंकाओं के साये में आ गया है.

ब्रिटेन को आशंका- पाकिस्तान से आया है वायरस

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि बृहस्पतिवार को लंदन में जिस पोलियो वायरस की जानकारी मिली है, वह संभवत: कुछ देशों से आया है. इसके साथ ही एजेंसी ने अभिभावकों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उनके बच्चों का इस बीमारी से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण हो.

Also Read: Polio Virus in Bengal: 11 साल बाद बंगाल में पोलियो का जीवाणु मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ब्रिटेन में मिला वायरस 22 देशों में है

इस्लामाबाद के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया कि ब्रिटेन में पाये गये ‘टीकाकरण से उत्पन्न वायरस’ की मौजूदगी 22 देशों में है. स्थानीय स्तर पर पाया जाने वाला वायरस वाइल्ड पोलियो वायरस (डब्ल्यूवीपी) है. पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शहजाद बेग ने बृहस्पतिवार को डॉन अखबार से कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि पाकिस्तान से ब्रिटेन वायरस पहुंचा, क्योंकि ब्रिटिश अधिकारियों ने अब तक आनुवांशिकी अनुक्रमण (जीनोम सिक्वेंसिंग) के नतीजों की घोषणा नहीं की है.

पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना गलत- डॉ शहजाद बेग

आनुवांशिकी अनुक्रमण वायरस के उत्पत्ति स्थल का पता लगाने में मदद करता है. हालांकि, ब्रिटेन के अलग-अलग स्थानों से लिये गये नमूनों में अलग राइबोन्यूक्लिक एसिड (आरएनए) पाये गये हैं. पाकिस्तान में पोलियो के जब भी मामले आये, उनका स्रोेत आनुवांशिकी अनुक्रमण में अफगानिस्तान होने की जानकारी मिली. बेग ने कहा, ‘लंदन से लिये गये नमूनों में टीका से उत्पन्न वायरस होने की जानकारी मिली, जिसका अस्तित्व 22 देशों में है. इसलिए पाकिस्तान को आनुवांशिकी अनुक्रमण की रिपोर्ट आने से पहले वायरस के निर्यात के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.’

एजेंसी इनपुट

Next Article

Exit mobile version