हाय रे कलयुगी माता-पिता! 27 साल तक अपनी ही बेटी को रखा कैद, कहा- वह लापता हो गई

Poland Parents Held Daughter: दक्षिणी पोलैंड में 42 वर्षीय मिरेला की 27 साल तक बंधक रहने की चौंकाने वाली कहानी सामने आई. पड़ोसियों की सतर्कता से पुलिस ने उसे बचाया, जबकि उसके माता-पिता ने उसे लापता बताया था. जानिए उसकी हालत, रिकवरी की कोशिशें और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरा सच.

By Govind Jee | October 17, 2025 7:48 PM

Poland Parents Held Daughter: दक्षिणी पोलैंड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 42 वर्षीय मिरेला को उसके माता-पिता ने कथित तौर पर 27 साल तक घर में बंद करके रखा. यह मामला स्विएतोचलोविस में तब उजागर हुआ, जब पड़ोसियों ने उसके माता-पिता के फ्लैट में अजीब शोर सुना और पुलिस को बुलाया. पड़ोसियों का कहना है कि अचानक फ्लैट से आने वाली आवाजों ने उन्हें आगाह कर दिया. बिल्डिंग की पड़ोसी लुइजा ने कहा, “यह सब उस फ्लैट से आ रही आवाजों से शुरू हुआ. बहुत देर रात हमने पुलिस को फोन किया.” पड़ोसियों की सतर्कता के कारण ही मिरेला की हालत सामने आई.

Poland Parents Held Daughter: 15 साल की उम्र से घर में बंद

रिपोर्ट्स के अनुसार, मिरेला को सिर्फ 15 साल की उम्र में ही घर में बंद कर दिया गया था. उसके माता-पिता ने समुदाय को यह बताया कि वह लापता हो गई है. इस दौरान पड़ोसियों और अन्य लोगों को किसी तरह का अंदाजा नहीं था कि वह उनके बीच में ही कैद है.

पुलिस जब मिरेला के घर पहुंची, तो उन्होंने उसे बेहद कमजोर और अस्वस्थ अवस्था में पाया. पड़ोसियों ने बताया कि उसकी शारीरिक स्थिति इतनी नाजुक थी कि डॉक्टरों ने उसे “बुढ़िया जैसी” हालत में पाया. मिरेला और उसकी मां ने दावा किया कि पुलिस के दौरे के दौरान कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अधिकारियों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने पर जोर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि संक्रमण और पैरों में घाव के कारण उसकी मौत कुछ ही दिनों में हो सकती थी.

पड़ोसियों और समुदाय की प्रतिक्रिया

पड़ोसियों के लिए यह विश्वास करना मुश्किल था कि मिरेला जिस तरह की परिस्थितियों में बड़ी हुई, वह उनकी जानकारी में नहीं था. कई लोग उसे एक स्वस्थ किशोरी के रूप में जानते थे. पड़ोसियों का कहना है कि इतने लंबे समय तक उसके साथ हुए अमानवीय व्यवहार ने सभी को स्तब्ध कर दिया. अब उसकी पूरी तरह से रिकवरी के लिए प्रयास जारी हैं.

टीवीपी3, सुपर एक्सप्रेस, और पीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, मिरेला को जुलाई में बचाया गया था, लेकिन यह मामला अक्टूबर में ही सार्वजनिक हुआ. पड़ोसियों ने शोर सुनकर पुलिस को बुलाया और पुलिस ने उसे घर पर पाया. सके माता-पिता ने लंबे समय तक कहा कि मिरेला लापता हो गई थी. जिज्ञासु पड़ोसियों के सवालों पर उन्होंने दावा किया कि मिरेला अपने जैविक माता-पिता से फिर से मिल गई है.

ये भी पढ़ेंं:

US Green Card Lottery: अमेरिका की ग्रीन कार्ड लॉटरी भारतीयों के लिए बंद, जानें अब कौन-कौन से हैं विकल्प

हर ब्लड ग्रुप के मरीज को लग सकेगी एक ही ‘किडनी’, कनाडा और चीन के वैज्ञानिकों ने मेडिकल साइंस में दिखाया कमाल

दुनिया से 8 साल पीछे जी रहा है यह देश, 13 महीने का कैलेंडर, सितंबर में मनाता है न्यू ईयर, जानें वजह