PM मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से की मुलाकात, वीडियो आया सामने; ‘गंगा मइया’ गीत का प्रदर्शन देखकर बोले- बहुत आनंददायक रहा
PM Modi Meets Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन में इटली और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की. जोहान्सबर्ग में भारतीय प्रवासी, टेक उद्यमियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत-दक्षिण अफ्रीका संबंध मजबूत हुए. दौरे में द्विपक्षीय सहयोग, निवेश और वैश्विक कूटनीति की रणनीतियां उजागर हुईं.
PM Modi Meets Meloni: जोहान्सबर्ग में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय वार्ताओं के बीच महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की. यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी के सम्मेलन स्थल पर पहुंचने के तुरंत बाद हुई, जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने औपचारिक स्वागत दिया. इस स्वागत ने शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाले विभिन्न संवादों का स्वागत किया और माहौल तैयार किया.
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत जोहान्सबर्ग में बेहद गर्मजोशी से किया गया. एयरपोर्ट पर एक सांस्कृतिक दल ने उनका अभिनंदन किया और उन्हें सम्मानपूर्वक प्रणाम किया. यह स्वागत भारत और दक्षिण अफ्रीका के लंबे समय से चल रहे मजबूत संबंधों को दर्शाता है. यह मोदी का चौथा औपचारिक दौरा है. 2016 में द्विपक्षीय दौरा और 2018 व 2023 में BRICS शिखर सम्मेलनों के लिए. लगातार ये दौरे दोनों देशों की गहरी साझेदारी को उजागर करते हैं. नीचे आप वीडियो आप देख सकते हैं.
PM Modi meets Italian PM Giorgia Meloni at the G20 Leaders' Summit in Johannesburg, South Africa. pic.twitter.com/fXVNv38wMI
— War & Gore (@Goreunit) November 22, 2025
G20 और ग्लोबल साउथ की भूमिका
इस साल का G20 शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ देशों के बढ़ते प्रभाव का उदाहरण है. पिछले तीन वर्षों में G20 की अध्यक्षता लगातार दक्षिणी देशों के पास रही इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील के बाद अब दक्षिण अफ्रीका 2025 के लिए अध्यक्ष है. इस रोटेशन से वैश्विक मंच पर दक्षिणी देशों की भूमिका और नेतृत्व क्षमता लगातार बढ़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने बहुपक्षीय चर्चा के अलावा द्विपक्षीय वार्ताओं की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात करके की. दोनों नेताओं ने सहयोग और चल रही परियोजनाओं पर चर्चा की, जिससे शिखर सम्मेलन के महत्वपूर्ण सत्रों से पहले भारत की कूटनीतिक सक्रियता को बढ़ावा मिला.
PM Modi Meets Meloni: भारतीय प्रवासी और टेक उद्यमियों से संवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने जोहान्सबर्ग में भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से भी मुलाकात की. उन्होंने इसे X (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा कि साउथ अफ्रीका में भारत को जानो क्विज के विजेताओं से मिला. यह क्विज हमारी प्रवासी समुदाय को भारत के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करता है. इससे हमारी डायस्पोरा के साथ कनेक्शन मजबूत होता है. साथ ही उन्होंने Naspers के चेयरमैन और CEO के साथ भी चर्चा की, जिसमें भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया गया. यह दिखाता है कि वैश्विक निवेशकों की भारत की टेक्नोलॉजी और नवाचार में रुचि लगातार बढ़ रही है.
‘गंगा मइया’ का प्रदर्शन देखकर मोदी हुए खुश
प्रधानमंत्री मोदी ने जोहान्सबर्ग में एक सांस्कृतिक प्रस्तुति में शामिल होने का अनुभव साझा किया. उन्होंने लिखा कि दक्षिण अफ्रीका में गिरमितिया गीत ‘गंगा मइया’ का प्रदर्शन देखकर यह अनुभव बहुत ही भावनात्मक और आनंददायक था. इस प्रदर्शन का एक खास पहलू यह था कि यह गीत तमिल में भी गाया गया. यह गीत उन लोगों की आशा और अडिग साहस का प्रतीक है, जो सालों पहले यहां आए थे. इन गीतों और भजनों के माध्यम से उन्होंने भारत को अपने दिलों में जीवित रखा. इसलिए आज भी इस सांस्कृतिक कनेक्शन को जीवंत देखना वास्तव में सराहनीय है.
ये भी पढ़ें:
