इन खास कारों में हुई PM मोदी की मेहमाननवाजी, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

PM Modi In SCO Summit: प्रधानमंत्री मोदी को SCO समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पुतिन ने अपनी खास 'कार में सफर कराया. होंगची लिमोज़िन सिर्फ़ चीन के राष्ट्रपति और चुनिंदा वीवीआईपी मेहमानों के लिए इस्तेमाल होती है.

By Ayush Raj Dwivedi | September 1, 2025 1:52 PM

PM Modi In SCO Summit: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन और रूस की तरफ से खास मेहमाननवाज़ी देखने को मिली. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न सिर्फ गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि अपनी-अपनी विशेष राष्ट्रपति कारों में प्रधानमंत्री मोदी को साथ बिठाकर सम्मान भी दिया.

जिनपिंग की “रेड फ्लैग” कार

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी पसंदीदा कार “होंगची” (Hongqi – जिसका मतलब होता है ‘रेड फ्लैग’) में सफर कराया. यह वही कार है जो आमतौर पर जिनपिंग विदेशी दौरों पर खुद साथ ले जाते हैं. यह कार चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतीक मानी जाती है और 1958 में बनी इस ब्रांड की लिमोजिनें सिर्फ़ राष्ट्रपति व विशिष्ट मेहमानों के लिए तैयार होती हैं.

होंगची कार की खास बातें:

  • मॉडल: L5/Guoli और N701
  • इंजन: 4.0L V8 या V12, 382–408 hp
  • लंबाई: लगभग 6 मीटर
  • वजन: 3,150 किलोग्राम
  • टॉप स्पीड: 200+ किमी/घंटा
  • बुलेटप्रूफ, आर्मर्ड, रासायनिक हमलों और छोटे बमों से सुरक्षा
  • रन-फ्लैट टायर्स और एयर कंप्रेशन सिस्टम
  • केवल 50 यूनिट N701 मॉडल बनाए जाएंगे

पुतिन की “ऑरस” कार में मोदी ने किया सफर

वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी लग्जरी ऑरस सेनाट (Aurus Senat) लिमोजिन लेकर त्येनजिन पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपने साथ इस हाई-सेक्योरिटी कार में सम्मेलन स्थल तक पहुँचाया.

ऑरस कार की खास बातें:

  • मॉडल: L700 लिमोजिन
  • इंजन: 4.4L ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड
  • लंबाई: 5.63 मीटर
  • वजन: 2,700 किलोग्राम
  • टॉप स्पीड: 249 किमी/घंटा
  • पूरी तरह बुलेटप्रूफ और आर्मर-पियर्सिंग हथियारों से सुरक्षा
  • ग्रेनेड, जलभराव और विस्फोट से बचाव
  • स्मोक स्क्रीन, इमरजेंसी एग्जिट और कंम्युनिकेशन सिस्टम
  • विदेश यात्रा पर IL-76 विमान से ट्रांसपोर्ट

यह भी पढ़ें.. अफगानिस्तान में मचा कोहराम, भूकंप ने ली 500 से अधिक लोगों की जान

यह भी पढ़ें.. SCO Summit: पीएम मोदी ने रिसेप्शन में विश्व नेताओं से की मुलाकात, देखें तस्वीरें