अमेरिकी दौर पर प्रधानमंत्री का क्या है कार्यक्रम, कैसा होगा आज का पूरा दिन

राष्ट्रपति बाइडन, पीएम स्काट मारीसन (आस्ट्रेलिया) और पीएम योशीहिदे सुगा (जापान) के साथ क्वाड संगठन की पहली आमने सामने वाली शिखर बैठक में भाग लेंगे. सम्मेलन मार्च में क्वाड की बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा का अवसर देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 7:44 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापक वैश्विक रणनीतिक के लिए अमेरिका पहुंचे हैं . प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीयों से मुलाकात की. इस यात्रा के दौरान वह अमेरिका के साथ- साथ जापान और आस्ट्रेलिया से भी संबंध मजबूत करेंगे.

राष्ट्रपति बाइडन, पीएम स्काट मारीसन (आस्ट्रेलिया) और पीएम योशीहिदे सुगा (जापान) के साथ क्वाड संगठन की पहली आमने सामने वाली शिखर बैठक में भाग लेंगे. सम्मेलन मार्च में क्वाड की बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा का अवसर देगा.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले झुका ब्रिटेन, पाकिस्तान ने भी खोला एयरस्पेस

23 सितंबर- पीएम मोदी की व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बैठक होगी. यह दोनों नेताओं की पहली फार्मल बैठक होगी. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था जिसमें कहा था वह इस मुलाकात के लिए उत्सुक हैं.

23 सितंबर- इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका की कुछ बड़ी कंपनियों के CEO के साथ बैठक करेंगे. इसमें एप्पल(Apple) के CEO टिम कुक भी शामिल होंगे.

Also Read: PM Modi/Washington: वॉशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी, हुआ जोरदार स्वागत, बारिश के बीच गाड़ी से उतरे मोदी और…

23 सितंबर- पीएम मोदी इसी दिन आस्ट्रेलिया, जापान और ईयू बिजनेस मीट में शामिल होंगे. पीएम मोदी इस दौरान आस्ट्रेलिया के पीएम स्काट मारिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

24 सितंबर- पीएम नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय बैठक और क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे.

25 सितंबर- यूएन जनरल असेंबली (UNGA) के 76वें सेशन में स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे (6:30 बजे IST) पीएम मोदी का भाषण होगा.

Next Article

Exit mobile version