पायलट को लगा हाईजैक का डर, करा दी इमरजेंसी लैंडिंग, सच सामने आते ही उड़े होश

Pilot Fears Hijack: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को पायलटों की गलतफहमी के कारण ओमाहा हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. जानिए कैसे तकनीकी गड़बड़ी और इंटरकॉम की समस्या ने यात्रियों को डराया, और पायलटों ने सुरक्षित लैंडिंग कैसे की.

By Govind Jee | October 22, 2025 3:01 PM

Pilot Fears Hijack: सोमवार को अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को ओमाहा हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा, और इसकी वजह थोड़ी अनोखी थी. न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पायलटों को गलती से लगा कि कोई यात्री कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहा है. ये विमान लॉस एंजिल्स जा रहा था, लेकिन यात्रा के 40 मिनट से भी कम समय में ही आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान विमान ने अपनी 1,300 मील की यात्रा में केवल 40 मील ही तय किए थे.

Pilot Fears Hijack: कैसे हुई यह गलतफहमी?

ये सब तब शुरू हुआ जब इंटरकॉम सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी हो गई. पायलटों का केबिन क्रू से संपर्क टूट गया, और फ्लाइट क्रू कॉकपिट का दरवाजा खटखटा रहा था. इंटरकॉम पर हल्की आवाज और दरवाजे पर धक्कों की वजह से पायलटों को हाईजैकिंग का खतरा महसूस हुआ. संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने कहा कि लैंडिंग के बाद ही पता चला कि इंटरफोन सिस्टम में समस्या थी.

विमान की सुरक्षित लैंडिंग 

पायलटों ने तुरंत विमान को वापस मोड़ा और शाम लगभग 7:45 बजे ओमाहा के एप्पली एयरफील्ड पर सुरक्षित रूप से उतारा. लैंडिंग के तुरंत बाद कानून प्रवर्तन अधिकारी विमान में चढ़ते हुए देखे गए. बाद में कैप्टन ने इंटरकॉम पर यात्रियों से माफी मांगी और कहा कि हमें यकीन नहीं था कि हवाई जहाज के साथ कुछ चल रहा है, इसलिए हम यहां वापस आ रहे हैं. हमें पता लगाना होगा कि क्या हो रहा है. ओमाहा हवाई अड्डे ने भी पुष्टि की कि सुरक्षा संबंधी कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने बयान में कहा, “आज शाम एप्पली एयरफील्ड में सुरक्षा संबंधी कोई घटना नहीं हुई.”

अकेली घटना नहीं

ये घटना हाल के दिनों में पहली बार नहीं हुई. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को डेल्टा फ्लाइट 898 को अटलांटा की ओर मोड़ दिया गया, जब यात्रियों ने केबिन में धुएं की गंध की शिकायत की. इतना ही नहीं, इससे पहले यूनाइटेड एयरलाइंस के एक पायलट को डेनवर से लॉस एंजेल्स की उड़ान के दौरान आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जब विमान के विंडशील्ड पर एक ‘रहस्यमयी वस्तु’ टकराई. इस घटना में पायलट को हाथ में चोटें आईं.

ये भी पढ़ें:

भारतीय युद्धपोत INS सह्याद्रि क्यों पहुंचा जापान, हिंद-प्रशांत महासागर में बढ़ी हलचल!

‘भारत की गोद में बैठा है तालिबान’ कहने पर भड़का काबुल, बोला- अब दिल्ली से रिश्ते और मजबूत करेगें

तुर्की का बड़ा दांव! इस पड़ोसी देश में तैनात करेगा किलर ड्रोन और हाई-टेक एयर डिफेंस सिस्टम, भारत की टेंशन बढ़ी