शॉल ओढ़कर मौत बनकर आया फिदायीन! कुछ सेकेंड रुका और फिर खुद को उड़ा दिया, CCTV में कैद पेशावर का खौफनाक धमाका

Peshawar Suicide Attack: पेशावर में अर्धसैनिक बल FC मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले से पूरा शहर दहल गया. CCTV में कैद फिदायीन की तस्वीरें सामने आईं. रिपोर्ट के मुताबिक 3 जवान शहीद हुए और 6 नागरिक घायल हुए हैं.घटना के बाद इलाका सील कर दिया गया है.

By Govind Jee | November 24, 2025 3:23 PM

Peshawar Suicide Attack: सोमवार की सुबह थी. ठंड का हल्का असर और लोग अपने रोज के काम की तैयारी में लगे थे. तभी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर एक बार फिर जोरदार धमाकों से कांप गई. इस बार निशाना बना वहां का एक अहम सैन्य ठिकाना, जो सुरक्षा के हिसाब से सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक माना जाता है. दो तेज धमाकों ने पूरे इलाके को हिला दिया और कुछ ही मिनटों में शहर में डर का माहौल फैल गया. इस हमले का CCTV वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ दिखता है कि एक शख्स शॉल ओढ़कर गेट के पास आता है, थोड़ी देर खड़ा रहता है और फिर अचानक खुद को उड़ा लेता है. धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक टूट गईं. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

हमला कैसे हुआ 

अल जजीरा के मुताबिक, पेशावर में अर्धसैनिक बल फेडरल कॉन्स्टेबुलरी (FC) के मुख्यालय पर तीन आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया. रिपोर्ट के अनुसार एक हमलावर ने मुख्य गेट पर खुद को उड़ा लिया. बाकी दो अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें गोली मार दी गई. डॉन अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह हमला सोमवार तड़के हुआ और धमाके के वक्त गेट पर सुरक्षा बल तैनात थे.

पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर मियां सईद अहमद ने अखबार को बताया कि हमले में तीन आतंकी शामिल थे. उनके मुताबिक, एक ने गेट पर खुद को उड़ा दिया, जबकि बाकी दो को सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया. दुनिया न्यूज के अनुसार, जो तीन एफसी जवान मारे गए, वे गेट पर ड्यूटी पर तैनात थे और वहीं धमाके की चपेट में आ गए.

Peshawar Suicide Attack Video: परेड ग्राउंड में मौजूद थे जवान

एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए पेशावर पुलिस प्रमुख सईद अहमद ने बताया कि धमाके के समय मुख्यालय के अंदर जवान सुबह की परेड के लिए खुले मैदान में इकट्ठा थे. उन्होंने कहा कि आतंकी पैदल आए थे लेकिन वे परेड ग्राउंड तक पहुंच नहीं सके. सुरक्षा बलों की समय पर कार्रवाई के कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कम से कम छह आम नागरिक घायल हुए हैं. सभी को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है. साथ ही लेडी रीडिंग अस्पताल और खैबर टीचिंग हॉस्पिटल दोनों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. रॉयटर्स ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि हमले के बाद पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया. सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और हर वाहन की जांच की जा रही है ताकि हालात पर पूरी तरह काबू पाया जा सके.

किसने किया हमला?

अल जजीरा के अनुसार, अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि शक की सुई पाकिस्तान तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की ओर जा रही है, जिसे पहले भी कई बड़े आतंकी हमलों से जोड़ा गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि TTP, अफगान तालिबान से अलग है लेकिन उससे जुड़ा हुआ माना जाता है. पाकिस्तान सरकार का आरोप है कि यह संगठन अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकानों से काम कर रहा है. यह हमला इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर हुए एक आत्मघाती हमले के करीब दो हफ्ते बाद हुआ है. उस हमले में एक हमलावर ने पुलिस वाहन के पास खुद को उड़ा लिया था और उसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से पाकिस्तान और अफगान तालिबान सरकार के बीच तनाव भी बढ़ा है.

ये भी पढ़ें:

हिंद महासागर में भारत की दहाड़! दुश्मन की पनडुब्बियों का काल बनेगा इंडियन नेवी का INS माहे, बढ़ी चीन की टेंशन

Ukraine War Peace Plan: ट्रंप के 28 पॉइंट प्लान से भड़का यूरोप, आमने-सामने आया अमेरिका और E3 देश