Paris Firing: गोलीकांड से कांपी फ्रांस की राजधानी! तीन की मौत, चार घायल, दो की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी करने वाले हमलावर को फ्रांस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस घटना के एक चश्मदीद शख्स ने बताया कि सात या आठ गोलियां चलाई गईं, जिससे सड़क पर तबाही मच गई थी और लोग इधर-उधर भागने लगे और अफरा तफरी मच गई थी.

By Aditya kumar | December 23, 2022 7:27 PM

Paris Firing: फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत की खबर है. वहीं मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार अन्य के घायल होने की सूचना है. बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में 69 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी हो कि पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है. पेरिस पुलिस विभाग ने लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा है.

हमलावर को फ्रांस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी करने वाले हमलावर को फ्रांस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस घटना के एक चश्मदीद शख्स ने बताया कि सात या आठ गोलियां चलाई गईं, जिससे सड़क पर तबाही मच गई थी और लोग इधर-उधर भागने लगे और अफरा तफरी मच गई थी. केंद्रीय पेरिस में एक कुर्द सांस्कृतिक केंद्र के पास हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. पेरिस के अभियोजक लौर बेकुआउ ने कहा कि संदिग्ध हमलावर अधिकारियों को जानता था. उन्होंने कहा कि अधिकारी शूटिंग के पीछे किसी संभावित नस्लवादी तत्व की जांच करेंगे.

पुलिस विभाग ने लोगों को इलाके से दूर रहने की चेतावनी दी

पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और पेरिस पुलिस विभाग ने लोगों को इलाके से दूर रहने की चेतावनी दी. डिप्टी मेयर इमैनुएल ग्रीगोइरे ने ट्वीट किया, “बंदूक से हमला हुआ है. सुरक्षा बलों को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद. एक प्रत्यक्षदर्शी ने फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि सात या आठ गोलियां चलाई गई थीं, जिससे सड़क पर तबाही मच गई थी.

गिरफ्तारी के बावजूद इस मामले में सर्च ऑपरेशन जारी

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि हमलावर की गिरफ्तारी के बावजूद वे अभी इस मामले में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं जिससे यह पता चल सके कि हमलावर अकेला था या उसके साथ कोई और भी था. पुलिस को अभी यह नही पता चल पाया है कि उसने गोली क्यों चलाई है, लिहाजा पुलिस ने अपनी पूछताछ से लेकर जांच तेज कर दी है.

Next Article

Exit mobile version