पाकिस्तान ने सीमा पर बरपाया कहर! मुनीर की सेना ने अफगान चौकियों पर जमाया कब्जा, कई सैनिकों की मौत
Pakistan Strikes Afghan Border: अफगान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में 19 अफगान चौकियों पर कब्जा कर लिया है. जानिए दोनों देशों के दावे, नुकसान और सीमा पर हालात की पूरी जानकारी के बारे में.
Pakistan Strikes Afghan Border: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर हाल ही में स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गई है. यह झड़पें तब हुई हैं जब अफगान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. पाकिस्तान ने इसे “अकारण” बताते हुए जवाबी कार्रवाई की और सीमा पर कब्जा जमा लिया. दोनों देशों के दावे और आरोपों का यह खेल सीमा पर सुरक्षा की जटिलताओं को उजागर करता है.
तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने रविवार तड़के अफगान बलों के हमलों की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई की. मंत्रालय के अनुसार, अफगान बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दीर और चित्राल तथा बलूचिस्तान के बारामचा में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया.
तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के अनुसार, इस अभियान में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए, वहीं अफगान पक्ष के नौ सैनिक मारे गए और 16 घायल हुए. डूरंड रेखा पार इस अभियान में 20 पाकिस्तानी चौकियां नष्ट हो गईं और भारी मात्रा में हथियार और सैन्य उपकरण जब्त किए गए. मुजाहिद ने यह भी बताया कि कतर और सऊदी अरब के अनुरोध पर आधी रात को अभियान रोक दिया गया.
Pakistan Strikes Afghan Border: पाकिस्तान का जवाब- ‘बिना उकसावे के हमले’
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने अफगान हमलों को बिना उकसावे के हमला बताया और आरोप लगाया कि अफगान बलों ने सिविल आबादी को निशाना बनाया, जो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की सेनाएं सतर्क हैं और किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेंगी.”
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने सीमा चौकियों पर तेज और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की. इसमें तोपखाने, टैंक, हल्के और भारी हथियारों के साथ-साथ हवाई संसाधन और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया.
टीटीपी और सीमा पर पहले से बनी तनावपूर्ण पृष्ठभूमि
सीमा पर तनाव की जड़ें टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों में हैं. खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई जिले में हुए हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर समेत 11 सैन्यकर्मी मारे गए थे. इसके अलावा गुरुवार रात अफगान राजधानी में हुए विस्फोटों के लिए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी.
सरकारी मीडिया ‘पीटीवी न्यूज’ और सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने रविवार तड़के कई सीमावर्ती इलाकों पर हमले किए और 19 अफगान चौकियों पर कब्जा कर लिया है, जहां से पाकिस्तान पर हमले किए जा रहे थे. अफगान चौकियों और आतंकवादी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा और आतंकवादी पीछे हटने पर मजबूर हुए.
ये भी पढ़ें:
अफगानिस्तान के हमले में मुनीर के 58 सैनिक ढेर, बौखलाए पाक PM शहबाज ने दी गिदड़भभकी
अफगानिस्तान हमारा नंबर 1 दुश्मन! पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने क्यों कही यह बात
