पाकिस्तान में राजनीतिक संकट! गिर सकती है मौजूदा सरकार, नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने चाचा के खिलाफ खोला मोर्चा

पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आता नजर आ रहा है . आर्थिक संकट के बाद अब पाकिस्तान मे राजनीतिक संकट गहरा गया है. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने ही चाचा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है.

By Abhishek Anand | February 18, 2023 9:12 PM

आर्थिक संकट के बाद अब पाकिस्तान मे राजनीतिक संकट गहराता हुआ नजर या रहा है. शरीफ परिवार में बड़ी फूट पड़ती दिखाई दे रही है. शरीफ परिवार की सत्ताधारी पार्टी PML(N) फूट से पाकिस्तान में एक बार फिर से राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने ही चाचा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है.

मरियम नवाज ने खोल मोर्चा 

महंगाई से कराह रहे शरीफ सरकार के सामने अब अपनी सरकार बचाने की बड़ी चुनौती है.आपको  बताएं कि, मरियम नवाज ने मौजूदा सरकार से खुद को अलग करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, मौजूदा हुकूमत PML(N) की नहीं है. उन्होंने कहा, हमारी हुकूमत तब होगी जब नवाज शरीफ पाकिस्तान में होंगे.

मरियम नवाज के पीएम बनने की चर्चा

PML(N) में अंदर खाने चर्चा है कि, शहबाज शरीफ की जगह मरियम नवाज खुद प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. पाकिस्तान मीडिया में बड़ी चर्चा है कि परदे के पीछे शहबाज शरीफ के खिलाफ नवाज शरीफ के दामाद यानी मरियम के पति कैप्टन (रि) मो. सफ़दर पार्टी में माहौल बना रहे हैं. सफदर ही शहबाज शरीफ को हटाकर पत्नी मरियम को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version