चीन के पैसे से पलता है पाकिस्तान? फिर हाथ फैलायेंगे इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन जा रहे हैं. वह विंटर ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. खबर यह भी आ रही है कि इस मौके पर पाकिस्तान एक बार फिर चीन के सामने हाथ फैलाने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 12:04 PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन जा रहे हैं. वह विंटर ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. खबर यह भी आ रही है कि इस मौके पर पाकिस्तान एक बार फिर चीन के सामने हाथ फैलाने जा रहा है.

चीन से एक बार फिर उम्मीदें लगाये बैठा है पाकिस्तान 

पहले ही चीन के कर्ज में दबे पाकिस्तान को एक बार फिर चीन से उम्मीद जाग रही है. इमरान खान चीन के दौरे पर वहां के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे . पाकिस्तान के विदेश मेंत्री ने इस यात्रा के संबंध में आधिकारित तौर पर जो बयान दिया है उसमें उन्होंने कहा है कि इस दौरे का मतलब चीन और पाकिस्तान की एकजुटता का प्रदर्शन करना है.

कई देश चीन में ओलंपिक का कर रहे हैं विरोध 

इस बात का ध्यान रखें कि चीन में हो रही ओलंपिक का कई देशों ने विरोध किया है. पिछले दो सालों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिकी यात्रा पर नहीं गये. यह बीते दो साल में इमरान खान का पहला चीन दौरा है. कर्ज को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान चीन से तीन अरब डॉलर की उम्मीद लेकर पाकिस्तान से उड़ान भरेंगे. चीन से पाकिस्तान को उम्मीद है कि वह छह क्षेत्रों में निवेश करेगा.

पाकिस्तान चीन से निवेश के लिए भी करेगा अपील 

पाकिस्तान चीन से निवेश भी चाहता है जिसमें कपड़ा उद्योग, जूता-चप्पल उद्योग, दवा उद्योग, फर्नीचर, कृषि, वाहन निर्माण और सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र शामिल हैं. इसी अखबार में आगे लिखी गयी रिपोर्ट बताती है कि सरकार चीन की 75 कंपनियों से कहेगी कि वह उन्हें मध्य पूर्व, अफ्रीका और पूरी दुनिया के बाजार तक पहुंच बनाने का मौका देगी और सामान की ढुलाई पर छूट देगी. पाकिस्तान आर्थिक मदद और सहयोग के लिए चीन पर बहुत ज्यादा निर्भर है. चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडोर (सीपैक) के रूप में चीन अरबों डॉलर का निवेश किया है.

Next Article

Exit mobile version