Pakistan: बाप ने तोड़ी क्रूरता की सारी हदें, होमवर्क नहीं करने पर बेटे को किया आग के हवाले

घटना 14 सितंबर को ओरंगी टाउन की बतायी जा रही है जब नजीर खान नामक व्यक्ति ने घर में अपने बेटे शाहीर पर मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगा दी. लड़के की मां ने इसकी शिकायत पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने नजीर खान को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 9:34 AM

Pakistan: पाकिस्तान से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक व्यक्ति ने अपने 12 साल के बच्चे को कथित तौर पर इसलिए जलाकर मार दिया क्योंकि बच्चे ने अपना होमवर्क नहीं किया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह घटना पाकिस्तान के कराची की है जहां 14 सितंबर को ओरांगी टाउन इलाके में भयावह घटना को अंजाम दिया गया. नाबालिग का नाम शाहीर खान बताया जा रहा है.

लड़के की मां ने की शिकायत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 14 सितंबर को ओरंगी टाउन की बतायी जा रही है जब नजीर खान नामक व्यक्ति ने घर में अपने बेटे शाहीर पर मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगा दी. लड़के की मां ने इसकी शिकायत पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने नजीर खान को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. गंभीर रूप से झुलसे लड़के को तुरंत स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जया गया जहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई.

पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी पिता

बता दें कि आरोपी युवक को बीते सोमवार को अदालत के सामने पेश किया गया. अदालत ने सुनवाई के दौरान आरोपी को 24 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. खबरों की मानें तो शुरुआती जांच में आरोपी ने यह कुबूल किया है कि उसने ही अपने लड़के को जलाया है. हालांकि उसने यह भी कहा कि उसका उद्देश्य अपने बच्चे को जान से मरने का नहीं था.

Also Read: Congress President Elections: अशोक गहलोत ने दिया संकेत, कहा- ‘अगर राहुल गांधी नहीं मानें तो वह लड़ेंगे’

बच्चे को डराने के लिए छिड़का था मिट्टी का तेल

आरोपी युवक नजीर खान ने कहा कि वह अपने बच्चे को केवल डराने के लिए उसपर मिट्टी का तेल छिड़का था. उसने कहा कि उसका बेटा अपने स्कूल का होमवर्क नहीं कर रहा था इसलिए वो उसे डरना चाहता था. आरोपी ने यह भी बताया कि उसने लड़के को डराने के लिए माचिस जलाई थी, लेकिन तेल ने अचानक से आग पकड़ ली और लड़का बुरी तरह से झुलस गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version