Pakistan Drone: पाक की नापाक हरकत! भारतीय सीमा के 8KM भीतर ड्रोन से गिराये चीनी हथियार, जानें विस्तार से

Pakistan Drone: पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब आठ किलोमीटर दूर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है. हालांकि भारतीय सेना ने उसका तगड़ा जवाब दे दिया है और ड्रोन को मार गिराया.

By Aditya kumar | January 18, 2023 4:34 PM

Pakistan: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने यह तो स्वीकार कर लिया कि भारत के खिलाफ हुए 3 युद्ध में उनके देश को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने यह भी माना कि इसका खामियाजा अबतक पाकिस्तान को भुगतना पड़ रहा है. लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज कहां आने वाला है. ताजा मामला है कि उसने अपने ड्रोन से भारतीय सेना के 8 किलोमीटर भीतर चीनी हथियार गिराने की गुस्ताखी की है. हालांकि भारतीय सेना ने उसका तगड़ा जवाब दे दिया है और ड्रोन को मार गिराया.

भारतीय सीमा में पाकिस्तानी हथियारों का जखीरा बरामद

पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब आठ किलोमीटर दूर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है.

रात के अंधेरा का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ करना चाहता था पाकिस्तान

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार देर रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर गुरदासपुर जिले के ऊंचा टकला सीमांत गांव इलाके में पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी. उन्होंने कहा, ड्रोन संभवत: 300-400 मीटर की ऊंचाई पर था. लेकिन क्षेत्र में घने कोहरे के कारण यह दिखाई नहीं दे रहा था.

Also Read: Pakistan Drone: जानिए क्यों ड्रोन भेज रहा है पाकिस्तान, बीते दो महीने में चौथी बड़ी घटना का क्या है कारण?

भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

अधिकारी ने बताया, जवानों ने जैसे ही ड्रोन की आवाज सुनी. उन्होंने मानव रहित यान की दिशा में तुरंत करीब 17 गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने जमीन पर कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी. प्रवक्ता ने बताया कि उस कृषि क्षेत्र की तलाशी ली गई. जहां से आवाज आई थी और तलाशी के दौरान चीन निर्मित चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और नौ एमएम की 47 गोलियों का एक पैकेट बरामद हुआ. अधिकारी ने कहा, ‘हमारे बल सतर्क हैं और वे तस्करों के नापाक मंसूबों को एक बार फिर नाकाम करने में कामयाब रहे.’

Next Article

Exit mobile version