अमेरिकी सिक्के पर नजर आएंगे डोनाल्ड ट्रंप! ट्रेजरी ने जारी किया तस्वीर और ड्राफ्ट, देश के 250वीं वर्षगांठ पर होगा जारी?

Donald Trump on One Dollar Coin: अमेरिकी ट्रेजरर ब्रैंडन बीच ने सोशल मीडिया पर एक डॉलर सिक्के का एक ड्राफ्ट साझा किया, जिसमें ट्रंप का प्रोफाइल है. इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह फेक न्यूज नहीं है, अमेरिका के 250वें जन्मदिन और राष्ट्रपति को सम्मानित करने वाले यह ड्रॉफ्ट असली हैं.

By Anant Narayan Shukla | October 4, 2025 10:07 AM

Donald Trump on One Dollar Coin: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इतिहास के पन्नों में तो शुमार हो ही चुके हैं. अब वे अमेरिका के सिक्कों पर भी नजर आ सकते हैं. अमेरिकी ट्रेजरी अपने देश के 250वीं वर्षगांठ के मौके पर डोनाल्ड ट्रंप को दिखाने वाला 1 डॉलर का सिक्का जारी करने पर विचार कर रही है. यह सिक्का संयुक्त राज्य अमेरिका मिंट द्वारा जारी किया जाएगा. अमेरिकी ट्रेजरर ब्रैंडन बीच ने सोशल मीडिया पर इस सिक्के का एक ड्राफ्ट साझा किया, जिसमें ट्रंप का प्रोफाइल है. हालांकि अभी तक अंतिम डिजाइन तय नहीं किया गया है, लेकिन इस प्रस्ताव को ट्रंप की नेतृत्व क्षमता को दर्शाने वाला बताया जा रहा है.

अमेरिकी ट्रेजरी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि 1 डॉलर का सिक्का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर के साथ देश की 250वीं वर्षगांठ (सेमीक्विनसेंटेनियल) पर जारी करने पर विचार किया जा रहा है. ट्रेजरर बीच ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह कोई फेक न्यूज नहीं है. अमेरिका के 250वें जन्मदिन और राष्ट्रपति को सम्मानित करने वाले यह पहले ड्राफ्ट असली हैं. बहुत जल्द और जानकारी साझा की जाएगी, जब तक कि अमेरिका सरकार का विपक्षी दलों द्वारा थोपे गए शटडाउन का अंत नहीं हो जाता.” ट्रेजरी विभाग के प्रवक्ता ने आगे कहा कि भले ही इस अवसर पर जारी होने वाले 1 डॉलर सिक्के का अंतिम डिजाइन अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह शुरुआती ड्राफ्ट हमारे देश और लोकतंत्र की स्थायी भावना को दर्शाता है.

ड्राफ्ट तस्वीरों में सिक्के के आगे वाले हिस्से पर ट्रंप का साइड प्रोफाइल है. ऊपर “Liberty” लिखा है, नीचे “In God We Trust” और तारीखें 1776 तथा 2026 अंकित हैं. सिक्के के पीछे वाले हिस्से पर पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में हुए हत्या के प्रयास के बाद मुट्ठी उठाते ट्रंप की प्रसिद्ध तस्वीर है. इसके ऊपर “FIGHT FIGHT FIGHT” लिखा है और पृष्ठभूमि में अमेरिकी झंडा लहराता हुआ दिखाई देता है.

सिक्का ढालने में हैं बाधाएं

हालांकि यह साफ नहीं है कि विवादास्पद सिक्का डिजाइन वास्तव में ढाला जाएगा या नहीं, क्योंकि अमेरिकी कानून के अनुसार किसी जीवित राष्ट्रपति या जीवित पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर मुद्रा पर नहीं छापी जा सकती. नियम यह भी कहता है कि किसी राष्ट्रपति की मृत्यु के दो साल के भीतर भी उनकी छवि सिक्कों पर नहीं हो सकती. अमेरिकी कानून के मुताबिक कोई भी सिक्का ऐसे जीवित या मृत राष्ट्रपति का चित्र नहीं रख सकता, और किसी जीवित व्यक्ति का चित्र किसी विशेष सिक्के के रिवर्स (पीछे वाले हिस्से) पर शामिल नहीं किया जा सकता.

क्या कहता है अमेरिकी कानून

1866 के एक कानून में कहा गया है कि किसी जीवित व्यक्ति का चित्र अमेरिकी मुद्रा पर नहीं हो सकता, लेकिन यह नियम कागजी नोटों (पेपर मनी) पर लागू होता है, जिन्हें Bureau of Engraving and Printing छापता है. सिक्के (Coins) अमेरिकी मिंट द्वारा बनाए जाते हैं. सिक्का निर्माण से जुड़े 1792 के एक पुराने कानून को बार-बार संशोधित किया गया है. इसमें प्रावधान है कि किसी जीवित मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति का चित्र 1 डॉलर के सिक्के पर नहीं हो सकता, लेकिन यह नियम केवल उन सिक्कों पर लागू होता है जो विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपतियों को सम्मान देने के लिए बनाए गए हों, न कि अन्य अवसरों, जैसे देश की 250वीं वर्षगांठ के लिए.

ट्रंप ने पास किया था कानून

हालांकि साल 2020 में अमेरिकी कांग्रेस ने कानून पारित किया था, जिस पर ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान हस्ताक्षर किए थे. इसके तहत 2026 के कैलेंडर वर्ष में ट्रेजरी सचिव को 1 डॉलर के सिक्के जारी करने का अधिकार है. इन सिक्कों का डिजाइन अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ का प्रतीक होना चाहिए.

अब तक कितने लोगों को मिली है अमेरिकी सिक्के पर जगह

अमेरिकन न्यूमिस्मैटिक एसोसिएशन के अनुसार, अब तक केवल एक बार किसी जीवित राष्ट्रपति को अमेरिकी सिक्के पर जगह दी गई थी. वर्ष 1926 में राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज की तस्वीर वाला सिक्का ढाला गया था. इसके साथ ही 1976 में अमेरिका की 200वीं वर्षगांठ (बाइसेंटेनियल) पर ट्रेजरी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की थी और 1 डॉलर के सिक्के के लिए एक छात्र की डिजाइन चुनी थी, जिसमें स्वतंत्रता का प्रतीक Liberty Bell और चांद दिखाया गया था. सिक्के के दूसरे हिस्से पर पूर्व राष्ट्रपति ड्वाइट डी. आइजनहावर का चित्र था, जिनका निधन 1969 में हुआ था. वह 1971 में 1 डॉलर के सिक्के पर जगह पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने.

कांग्रेस ने पारित किया था एक्ट

अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ की तैयारी के लिए कांग्रेस ने Circulating Collectible Coin Redesign Act पारित किया था, जो ट्रेजरी को 2026 में स्मारक सिक्के ढालने की अनुमति देता है. इसमें कहा गया है कि ट्रेजरी सचिव “2026 की शुरुआत से एक साल की अवधि में 1 डॉलर के सिक्के जारी कर सकते हैं, जिनके डिजाइन अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ का प्रतीक होंगे.” कानून यह भी कहता है कि सिक्के के रिवर्स पर “किसी भी व्यक्ति का सिर और कंधों तक का चित्र या बस्ट, चाहे जीवित हो या मृत, शामिल नहीं किया जा सकता और न ही किसी जीवित व्यक्ति का चित्र हो सकता है.”

ट्रंप का सिक्का प्रतिबंध के दायरे से हो सकता है बाहर

हालांकि प्रस्तावित डिजाइन में ट्रंप की पूरी तस्वीर (सिर्फ सिर और कंधे नहीं) दिखाई गई है, जिसे कानूनी विशेषज्ञ इस प्रतिबंध से बाहर मान रहे हैं. ट्रंप की साइड प्रोफाइल सिक्के के आगे वाले हिस्से पर रखी गई है, न कि रिवर्स पर, जिससे कानून को दरकिनार करने की कोशिश होती दिख रही है. हालांकि रिवर्स पर भी ट्रंप का चित्र है, लेकिन यह बटलर वाली तस्वीर सिर और कंधों तक के चित्र की कानूनी परिभाषा में पूरी तरह फिट नहीं बैठती, इसलिए यह अस्पष्ट है कि यह कानून का उल्लंघन होगा या नहीं.

ये भी पढ़ें:-

पहले सहमति फिर यू टर्न, ट्रंप के गाजा शांति योजना पर क्यों पलटा पाकिस्तान?

हमास के बाद इजरायल भी गाजा में युद्ध समाप्ति को भरी हामी, ट्रंप योजना के पहले चरण को लागू करने की तैयारी शुरू

अगर ऐसा हुआ तो बन जाएगा नया NATO, पाकिस्तान बनेगा 57 इस्लामी मुल्कों का नेता, इशाक डार का बड़ा दावा