मोहम्मद हसन अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के मुखिया, FBI के वांटेड सेराजुद्दीन हक्कानी इंटीरियर मिनिस्टर

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के मुखिया होंगे मोहम्मद हसन. तालिबान के प्रवक्ता के हवाले से एएफपी ने कहा है कि तालिबान की नयी सरकार सिर्फ ‘कार्यकारी’ सरकार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2021 10:12 PM

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद आखिरकार तालिबान ने अपनी सरकार के मुखिया के नाम का एलान कर दिया. तालिबान ने कहा है कि मोहम्मद हसन उसकी सरकार के मुखिया होंगे. मुल्लाह हसन अखुंद अफगानिस्तान के सर्वोच्च नेता होंगे. तालिबान के सह संस्थापक मुल्ला बरादर उनके डिप्टी होंगे. अखुंदजादा का सेकेंड डिप्टी मावलावी हनाफी को बनाया गया है. मुल्ला याकूब कार्यकारी रक्षा मंत्री और सेराजुद्दीन हक्कानी कार्यकारी इंटीरियर मिनिस्टर होंगे.

अफगानिस्तान के प्रमुख मंत्रियों की सूची

  • प्रधानमंत्री – मोहम्मद हसन अखुंद

  • उप-मुख्यमंत्री- अब्दुल गनी बरादर

  • गृह मंत्री – सेराजुद्दीन हक्कानी

  • विदेश मंत्री – आमिर खान मुत्ताकी

  • उप-विदेश मंत्री- मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई

  • रक्षा मंत्री – मुल्ला याकूब

  • सेना प्रमुख – फसीहुद्दीन बदख्शानी

  • वित्त मंत्री – मुल्ला हिदायतुल्लाह

  • सूचना एवं प्रसारण मंत्री – जबीउल्लाह मुजाहिद

आमिर खान मुत्ताकी को कार्यकारी विदेश मंत्री और अब्बास स्तानिकजई को कार्यकारी उप-विदेश मंत्री बनाया गया है. अफगानिस्तान के सरकारी समाचार चैनल तोलो न्यूज (Tolo News) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. वहीं, इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एएफपी ने तालिबान के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि तालिबान की नयी सरकार सिर्फ ‘कार्यकारी’ सरकार है. मंगलवार की रात को तालिबान ने अपने कार्यकारी सरकार के मंत्रियों की सूची जारी की.

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ईरान की सरकार की तर्ज पर बनायी गयी है. हसन अखुंद को सर्वोच्च नेता बनाया गया है, जबकि उनके अंडर में दो डिप्टी काम करेंगे. रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के नाम की भी घोषणा की गयी है. हालांकि, साथ में यह जोड़ा गया है कि अभी जो सरकार बनी है, वह कार्यकारी सरकार है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हमें मालूम है कि देश की जनता नयी सरकार का इंतजार कर रही है.

Also Read: तालिबान के हैं ये 5 हुक्मरान, कट्टरपंथी मौलवी से फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले तक चला रहे संगठन

ज्ञात हो कि 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था. एक दिन पहले यानी 6 सितंबर को उसने पंजशीर समेत पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा का दावा किया. कार्यकारी कैबिनेट की घोषणा को तालिबान सरकार के गठन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. तालिबान की इस कार्यकारी सरकार में किसी महिला को मंत्री नहीं बनाया गया है. न ही तालिबान से बाहर के किसी शख्स को मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है.

तालिबान की नयी सरकार के सभी मंत्रियों की सूची

  • प्रधानमंत्री : मोहम्मद हसन अखुंद

  • उप-मुख्यमंत्री : अब्दुल गनी बरादर

  • गृह मंत्री : सेराजुद्दीन हक्कानी

  • विदेश मंत्री : आमिर खान मुत्ताकी

  • उप-विदेश मंत्री : मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई

  • रक्षा मंत्री : मुल्ला याकूब

  • सेना प्रमुख : फसीहुद्दीन बदख्शानी

  • वित्त मंत्री : मुल्ला हिदायतुल्लाह

  • दावत-उ-इर्शाद मंत्री : रशेख मोहम्मद खालिद

  • उप-रक्षा मंत्र : मुल्लाह मोहम्मद फाजिल

  • आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ : कारी फसीहुद्दीन

  • उप-विदेश मंत्री : शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई

  • उप-गृह मंत्री : मवलावी नूर जलाल

  • सूचना एवं संस्कृति मंत्री : जबीउल्लाह मुजाहिद

  • खुफिया विभाग के प्रथम उप-प्रमुख : मुल्ला ताजमिर जव्वाद

  • खुफिया विभाग के प्रशासनिक उप-प्रमुख : मुल्लाह रहमतुल्लाह नजीब

  • नारकोटिक्स निरोधी गृह मंत्रालय के उप-प्रमुख : मुल्ला अब्दुलहक अखुंद

  • वित्त मंत्री : कारी दीन हनीफ

  • हज और धार्मिक मामलों के मंत्री : मावलावी नूर मोहम्मद साकिब

  • न्याय मंत्री : मावलावी अब्दुल हकीम शारी

  • आदिवासी एवं सीमा मामलों के मंत्री : मुल्ला नुरुल्लाह नूरी

  • ग्रामीण पुनर्वास एवं विकास मंत्री : मुल्ला मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा

  • पब्लिक वर्क्स मिनिस्टर : मुल्ला अब्दुल मन्नान ओमारी

  • खनिज एवं पेट्रोलियम मंत्री : मुल्ला मोहम्मद एसा अखुंद

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version