Video : भ्रष्टाचार की हदें पार! टन भर सोना और बेहिसाब नकदी, चीनी अधिकारी को डेथ सेंटेंस

Video : चीन के हैकोउ शहर के पूर्व मेयर को भूमि सौदों और सरकारी ठेकों से जुड़ी भारी घूसखोरी के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. सोशल मीडिया पर टनभर सोना और नकदी मिलने के दावे वायरल हैं.

By Amitabh Kumar | January 4, 2026 10:34 AM

Video : चीन में एक शीर्ष शहर अधिकारी से जुड़े भ्रष्टाचार मामले ने दुनियाभर में सनसनी फैला दी है. हैकोउ के पूर्व मेयर और वरिष्ठ पार्टी अधिकारी पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप साबित हुए हैं. चीनी अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई. इस मामले में अवैध संपत्ति को लेकर सामने आए चौंकाने वाले दावे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. देखें वीडियो आप भी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में सोने की ईंटों के ढेर और नकदी के बड़े-बड़े बंडल नजर आ रहे हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जांच के दौरान ‘टनभर सोना’ और ‘भारी नकदी’ बरामद हुई. इन दावों ने दुनियाभर में बहस छेड़ दी है, हालांकि विशेषज्ञ बिना पुष्टि वाले आंकड़ों पर भरोसा न करने की सलाह दे रहे हैं.

अदालत ने क्या कहा?

चीन के सरकारी मीडिया और अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार हैकोउ के पूर्व मेयर को रिश्वतखोरी, पद के दुरुपयोग और सरकारी धन के गबन का दोषी ठहराया गया है. अदालत ने कहा कि उसने अपने पद का लंबे समय तक गलत इस्तेमाल कर अवैध तरीके से भारी संपत्ति जुटाई और निजी लाभ हासिल किया.

भ्रष्टाचार 2009 से 2019 के बीच हुआ

जांच एजेंसियों के अनुसार पूर्व मेयर ने सरकारी ठेके देने, भूमि सौदों को मंजूरी दिलाने और कारोबारियों व बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के बदले रिश्वत ली. बताया गया है कि यह भ्रष्टाचार 2009 से 2019 के बीच हुआ, जब शहर में बड़े पैमाने पर निर्माण और भूमि विकास परियोजनाएं चल रही थीं.