कैटी पेरी ने जस्टिन ट्रूडो संग अपने रिलेशन का किया खुलासा, इंस्टा पर शेयर की टोक्यो ट्रिप की तस्वीरें

Katy Perry Justin Trudeau Relationship: अमेरिकी सिंगर ने कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ अपने रिश्ते को आखिरकार दुनिया के सामने कन्फर्म कर दिया है. पॉप सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपने जापान ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि टोक्यो टाइम्स ऑन टूर एंड मोर.

By Sakshi Badal | December 8, 2025 6:15 PM

Katy Perry Justin Trudeau Relationship: अमेरिकी पॉप सिंगर कैटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टोक्यो ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज ने बाहर आते ही दुनिया भर में कैटी के कनाडा के पूर्व पीएम के साथ रिश्ते वाली अफवाहों पर मुहर लगा दिया है. कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो के डेटिंग वाली अफवाहें काफी समय से चल रही थी. इसी बीच इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कैटी ने जस्टिन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिसियल कर दिया है. 

पोस्ट में झलका प्यार (Katy Pery Confirms Relationship with Justin Trudeau)

इस पोस्ट में कैटी ने अपने टोक्यो(जापान) के ट्रिप से करीब दस से ज्यादा तस्वीरें साझा की हैं. इनमें से कुछ इन दोनों के साथ की फोटो भी है जिसमें कपल एक दुसरे को प्यार भरी निगाहों से देखता नजर आ रहा है. तस्वीरों के साथ कुछ एक वीडियो भी शेयर किया है जहां दोनों साथ किसी लाइट शो को साथ इंजॉय करते भी दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: मिक्सर चलाने का देसी जुगाड़ देखकर फट पड़ी हंसी! स्वरा भास्कर ने भी कहा- बिल्कुल सही… वीडियो हुआ वायरल

लंबे समय से चल रहा थी डेटिंग की अफवाहें

कैटी और जस्टिन लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे लेकिन अब तक इन दोनों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया था. लेकिन कैटी के इस पोस्ट से इन सभी अटकलों और अफवाहों पर मुहर लग गई है. पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर इन दोनों के रिश्ते की अफवाहें चल रही थी. बता दें की इसी साल जुलाई में मॉन्ट्रियल में पेरी और ट्रूडो को एक साथ डिनर करते देखा गया था जहां से इन अफवाहों की शुरुआत हुई थी. इसके बाद कैटी के 41वें जन्मदिन पर भी दोनों एक साथ हाथ में हाथ डाले नजर आए थे. 

कैटी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की टोक्यो ट्रिप की तस्वीरें, (फोटो-इंस्टाग्राम)

जापान के पूर्व पीएम ने साझा की तस्वीर

वहीं इससे पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अपनी पत्नी, कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो और सिंगर कैटी पेरी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा की कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी साथी जापान आए और हमारे साथ लंय किया. हालांकि जब वो कनाडा के प्रधानमंत्री थे मैने कई बार इनसे मुलाकात की है और कनाडा-जापान कार्य योजना पर साथ काम भी किया था. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे खुशी है कि हमारी दोस्ती आगे बढ़ रही है. 

कैटी ने 2023 में तोड़ी अपनी सगाई

सिंगर कैटी पेरी ने साल 2023 में अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के साथ अपनी सगाई तोड़ी थी. दोनों की साथ में एक बेटी, डेजी है. वहीं जस्टिन और उनकी पूर्व पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ने साल 2005 में शादी कि थी. इन दोनों के साथ में तीन बच्चे भी हैं, लेकिन अपनी शादी के 18 साल बाद साल 2023 में दोनों अलग हो गए. 

यह भी पढ़ें: दो बार ऑस्कर का खिताब किया अपने नाम, दक्षिण एशिया की वो महिलाएं जिनसे दुनिया अब भी है अनजान

यह भी पढ़ें: चमड़ी गोरी-आंखें नीली… अपनी ही बच्ची को देखकर चौंका चाइनीज कपल, DNA टेस्ट से खुला राज