Jaishankar On US Tariffs: अमेरिकी टैरिफ पर डॉ जयशंकर ने सबको धो डाला, कहा- चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार, भारत नहीं

Jaishankar On US Tariffs: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत-रूस संबंधों पर चर्चा की. यह बैठक जयशंकर द्वारा रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ व्यापक वार्ता के कुछ घंटों बाद हुई. जयशंकर ने अमेरिकी टैरिफ पर जमकर बयान दिया.

By ArbindKumar Mishra | August 21, 2025 9:31 PM

Jaishankar On US Tariffs: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपनी रूसी दौरे के दौरान अमेरिकी टैरिफ पर जमकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से भारत पर जो अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है, बहुत हैरान करने वाला है. भारत इसे समझ नहीं पाया. जिस रूसी तेल खरीद पर निशाना बनाया जा रहा है, भारत सबसे बड़ा खरीदार नहीं है. बल्कि चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है. साथ ही भारत एलएनजी का भी सबसे बड़ा खरीदार नहीं है.

हम रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदार नहीं : जयशंकर

मॉस्को की तीन दिवसीय यात्रा कर रहे जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदार नहीं हैं. वह चीन है. हम रूसी एलएनजी के सबसे बड़े खरीदार नहीं हैं. मैं दावे के साथ नहीं कह सकता, लेकिन मुझे लगता है कि वह यूरोपीय संघ है.” जयशंकर ने कहा, “हम वह देश नहीं हैं, जिसके साथ रूस के व्यापार में 2022 के बाद सबसे बड़ा उछाल आया है. मुझे लगता है कि ऐसे कुछ देश दक्षिण में हैं.” यह रूसी तेल की खरीद को लेकर अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद यह पहली स्पष्ट प्रतिक्रिया है.

अमेरिका भारत के रूस से कच्चा तेल खरीदने का समर्थक था : जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अमेरिका भारत के रूस से कच्चा तेल खरीदने का समर्थक था, क्योंकि इससे ऊर्जा बाजार में स्थिरता आई. विदेश मंत्री ने कहा, “हम वह देश हैं, जहां वास्तव में अमेरिकियों ने पिछले कुछ वर्षों में कहा है कि हमें वैश्विक ऊर्जा बाजारों को स्थिर करने के लिए सब कुछ करना चाहिए, जिसमें रूस से तेल खरीद भी शामिल है.”

हम अमेरिका से भी तेल खरीदते हैं : जयशंकर

डॉ एस जयशंकर ने कहा, “संयोग से, हम अमेरिका से भी तेल खरीदते हैं और यह मात्रा बढ़ती जा रही है. इसलिए, ईमानदारी से कहें तो, हम आपकी ओर से दिए गए तर्क से बहुत हैरान हैं.” जयशंकर से व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने रूस से कच्चे तेल की खरीदारी को लेकर भारत की आलोचना की. जवाब में उन्होंने कहा कि वह अधिकारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन इस मुद्दे पर टिप्पणी करेंगे.