ईजराइली प्रधानमंत्री ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भेजने के लिए पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को कोविड-19 संक्रमितों के इलाज में कारगर एंटी मलेरिया दवाई भेजने पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) भेजने के लिए धन्यवाद कहा है.

By Shaurya Punj | April 10, 2020 2:24 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को कोविड-19 संक्रमितों के इलाज में कारगर एंटी मलेरिया दवाई भेजने पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) भेजने के लिए धन्यवाद कहा है.

कोरोना संक्रमितों के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की काफी मांग है. हालांकि, जानकारों का यह कहना है कि भारत आसानी से इस दवा की घरेलू मांगों में पूर्ति के साथ ही निर्यात करने में सक्षम है. वैसे, अभी तक बड़े स्तर पर ट्रायल में यह साबित नहीं हुआ है कि कोविड-19 संक्रमितों के इलाज में यह दवा कितना मददगार है.

इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया कहा था. नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर आभार के जवाब में गुरूवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने में मानवता की मदद के लिए भारत हरसंभव कार्य करेगा. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिये संदेश में यह बात कही जिन्होंने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात की अनुमति देने के फैसले के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया था.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपके साथ पूरी तरह सहमत हूं. इस तरह का वक्त दोस्तों को और करीब लाता है.’ उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से भी मजबूत है. मोदी ने लिखा, ‘भारत कोविड-19 से मुकाबले में मानवता की मदद के लिए हरसंभव काम करेगा.’

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित उपचार विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इस दवा का भारत सबसे बड़ा उत्पादक है. उसने पिछले सप्ताह ट्रंप की मोदी से फोन पर बातचीत के बाद अमेरिका को इस दवा के निर्यात पर लगी रोक हटाने पर सहमति जताई थी.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपका इस लड़ाई में न केवल भारत , बल्कि पूरी मानवता की मदद करने में मजबूत नेतृत्व प्रदान करने के लिए शुक्रिया.’

Next Article

Exit mobile version