इजराइल की सेना ने किया मीडिया का इस्तेमाल, मार दिये सैकड़ों चरमपंथी

इजराइल की सेना एक बयान जारी किा जिसमें बताया कि ‘‘इजराइली वायु एवं थल सेना गाजा पट्टी पर हमला कर रहे हैं. मीडिया को यही सिर्फ छोटा सा बयान जारी किया गया. इस बयान पर मीडिया ने अटकलों को भी खबर के रूप में बनाकर पेश कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 1:11 PM

इजराइल ने मीडिया का इस्तेमाल कर हमास के दर्जनों लड़ाकों को मार गिराया है. इजराइल की मीडिया ने सेना पर गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है और कहा है कि हमारे जरिये उन्होने जाल बिछाया और दर्जनों लड़ाकों को मार गिराया.

इजराइल की सेना एक बयान जारी किा जिसमें बताया कि ‘‘इजराइली वायु एवं थल सेना गाजा पट्टी पर हमला कर रहे हैं. मीडिया को यही सिर्फ छोटा सा बयान जारी किया गया. इस बयान पर मीडिया ने अटकलों को भी खबर के रूप में बनाकर पेश कर दिया. कई न्यूज चैनल ने यहां तक बता दिया कि हमला कर दिया है, हमला जारी है. जब खबर पूरी तरह फैल गयी तो कुछ घंटों बाद इजराइल की सेना ने एक और बयान जारी किया जिसमें बताया कि गाजा के भीतर कोई इजराइली सेना नहीं है.

Also Read: अमेरिकी सांसदों ने बाइडेन प्रशासन से की अपील, भारत की मदद के लिए करें सेना का इस्तेमाल

जबतक यह बयान जारी हुआ तबतक हमास के लड़ाकों ने खुद को अंडरग्राऊंड कर लिया. सेना इसी का इंतजार कर रही थी. इजराइल ने 160 युद्धक विमान की मदद से 40 मिनट तक उन अंडरग्राउंड सुरंगों को निशाना बनाया जहां इनके छिपे होने की आशंका थी. ‘चैनल 13 टीवी’ ने बताया कि इस दौरान सैकड़ों चरमपंथी मारे गये.

Also Read: ब्लैक फंगस बीमारी के क्या है लक्षण, किनको है ज्यादा खतरा और क्या है इससे बचे रहने के उपाय ?

सेना ने के जिस बयान से चरमपंथी अंडरग्राउंड हुए थे सेना ने बाद में इसे गलतफहमी में की गयी रिपोर्टिंग करार दे दिया. दूसरी तरफ पत्रकारों का मानना है कि आतंकवादियों को मारने के लिए सेना ने मीडिया का इस्तेमाल किया.

Next Article

Exit mobile version