बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला, भीड़ ने तोड़फोड़ के साथ की लूटपाट, श्रद्धालुओं को बुरी तरह पीटा

बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर तोड़फोड़ की गई. वहां मौजूद श्रद्धालुओं को मारा-पीटा गया. घटना राजधानी ढाका ही है, जहां गुरुवार शाम को इस्कॉन राधाकांता मंदिर की में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने तोड़फोड की. वहीं, जब मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने विरोध किया तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 1:28 PM

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाना और तोड़फोड़ करना जैसे आम बात हो गई है. जी हां, एक बार फिर बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर तोड़फोड़ की गई. वहां मौजूद श्रद्धालुओं को मारा-पीटा गया. घटना राजधानी ढाका ही है, जहां गुरुवार शाम को इस्कॉन राधाकांता मंदिर में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने तोड़फोड की. वहीं, जब मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने विरोध किया तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया.

वहीं, घटना को लेकर वीपी, इस्कॉन कोलकाता की ओर से कहा गया है कि, बीती शाम जब श्रद्धालु गौर पूर्णिमा उत्सव की तैयारी कर रहे थे, 200 लोगों की भीड़ ने श्री राधाकांत मंदिर, ढाका के परिसर में प्रवेश किया और उन पर हमला किया. उनमें से 3 हाथापाई में घायल हो गए. सौभाग्य से, उन्होंने पुलिस को बुलाया और बदमाशों को भगाने में सफल रहे.

मंदिर में मौजूद लोगों की हुई जमकर पिटाई: मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम होली की तैयारियों के बीच इस मंदिर पर भीड़ ने हमला कर दिया. वहीं, मंदिर में मौजूद लोगों ने जब हमले का विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. यहीं नहीं, मंदिर में तोड़फोड़ के बाद हमलावरों ने मंदिर में रखी कीमती वस्तुएं भी लूट ली.

200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने किया हमला: बताया जा रहा है कि यह मंदिर ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट में स्थित है. आजतक न्यूज में आयी खबर के मुताबिक, मंदिर पर हमला हाजी सैफुल्लाह की अगुआई हुआ था. भीड़ में 200 से ज्यादा लोग शामिल थे. शाम करीब 7 बजे के आसपास भीड़ ने मंदिर में तोड़फोड़ और लूट शुरू कर दी. हमले में कई लोग घायल हो गए.

पिछले साल भी पूजा पंडाल में हुआ था हमला: गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है कि बांग्लादेश में किसी हिन्दू मंदिर पर हमला किया गया हो. इससे पहले पिछले साल नवरात्रि के मौके पर भी दुर्गा पूजा पंडाल समेत हिन्दुओं के घरों पर हमले किए गए थे. पिछले साल ढाका में स्थित इस्कॉन मंदिर पर भी हमला किया गया था.

Also Read: कांग्रेस नेतृत्व ‘जी 23’ नेताओं से करेगा मुलाकात! सोनिया गांधी से आज मिल सकते हैं गुलाम नबी आजाद

Posted by: Pritish Sahay