Iran On America: ट्रंप की धमकी का ईरान ने दिया जोरदार जवाब, कहा- अपने सैनिकों की परवाह करे अमेरिका
Iran On America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर ईरान ने जोरदार पलटवार किया है. खामेनेई शासन की ओर से कहा गया है कि ईरान किसी भी तरह का बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा. खामेनेई के करीबी सलाहकार ने यह भी कहा कि अमेरिका को दूसरों को छोड़कर अपने सैनिकों की परवाह करनी चाहिए.
Iran On America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी पर ईरान के खामेनेई शासन ने पलटवार किया है. ईरान की ओर से कहा गया है कि अमेरिका को अपनी चिंता करनी चाहिए. खामेनेई के करीबी सलाहकार ने कहा है कि अमेरिका को दूसरों को छोड़कर अपने सैनिकों की परवाह करनी चाहिए. ईरानी अधिकारियों ने शुक्रवार को देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयानों की कड़ी आलोचना की है. साथ ही चेतावनी दी कि इनके अंदरूनी मामलों में किसी भी विदेशी दखल का खेदजनक जवाब दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि देश की नेशनल सिक्योरिटी एक रेड लाइन है जो एडवेंचरस ट्वीट्स के अधीन नहीं है.
बाहरी दखल बर्दाश्त नहीं- ईरान
खामेनेई के राजनीतिक सलाहकार और डिफेंस काउंसिल में अयातुल्ला अली खामेनेई के प्रतिनिधि अली शमखानी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ईरान की नेशनल सिक्योरिटी एक रेड लाइन है और बाहरी दखल के लिए खुली नहीं है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस्क्यू कॉल पर भी उनकी आलोचना की, और कहा कि ईरानी नागरिक अमेरिकियों के बचाव के लिए आने से अच्छी तरह वाकिफ हैं, उन्होंने ईरान और अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की पिछली कार्रवाइयों का भी अपने बयान में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ईरान के लोग इराक और अफगानिस्तान से लेकर गाजा तक अमेरिकियों को रेस्क्यू करने के अनुभव से अच्छी तरह वाकिफ हैं. दखल देने का हर हाथ जो बहाने बनाकर ईरानी सिक्योरिटी की ओर बढ़ेगा, उसे पहुंचने से पहले ही एक अफसोसजनक जवाब के साथ काट दिया जाएगा.
अमेरिकी दखल के होंगे दूरगामी परिणाम- ईरान
ईरान ने चेतावनी दी है कि किसी भी अमेरिकी दखल के दूरगामी नतीजे होंगे. शमखानी ने आगे कहा कि ट्रंप को पता होना चाहिए कि इस अंदरूनी मामले में अमेरिकी दखल का मतलब पूरे इलाके को अस्थिर करना और अमेरिका के हितों को खत्म करना होगा. ईरान की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि अगर ईरान में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सरकार की ओर से हिंसा होती है तो अमेरिकी बीच में दखल देगा. उन्होंने कहा था कि अमेरिका जवाब देने के लिए तैयार खड़ा है.
ईरान में जारी है जोरदार प्रदर्शन
ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ कई जगहों पर जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर खामेनेई सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक लोग बढ़ती कीमतों और आर्थिक कठिनाइयों से परेशान होकर सरकार के खिलाफ हो गए हैं. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प भी हुई है. बढ़ती महंगाई और बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर लोगों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है. वहीं आंदोलन को दबाने के लिए ईरान सरकार सख्त कदम उठा रही है. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ लोगों की जान भी चली गई है.
